सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Teja sajja film mirai releasing soon actor manchu manoj revealed about his villain cast in film

Mirai: ‘मिराय’ में मांचू मनोज नहीं निभाना चाहते थे खलनायक की भूमिका, लेकिन…; आखिर एक्टर ने क्या किया खुलासा?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Thu, 11 Sep 2025 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार

Manoj Manchu About Mirai: साउथ एक्टर तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म ‘मिराय’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे मांचू मनोज ने एक्स पर अपने फैंस से बात की और एक खुलासा किया। जानिए। 

Teja sajja film mirai releasing soon actor manchu manoj revealed about his villain cast in film
मिराय - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इतिहास, एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म ‘मिराय’ कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। तेजा सज्जा अभिनीत इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में मांचू मनोज बतौर विलेन की भूमिका में दिखेंगे। अभिनेता ने एक्स पर अपने फैंस से बात की और  खुलासा किया कि वो खलनायक का रोल नहीं करना चाहते थे। आइए जानते हैं आखिर अभिनेता ने क्यों कही ऐसी बात। 

loader
Trending Videos

आखिर क्यों नहीं बनना चाहते थे विलेन?
मांचू मनोज ने एक्स अकाउंट पर अपने फैंस से बात की। साथ ही उन्होंने ‘मिराय’ में अपने विलेन की भूमिका पर विचार प्रकट किए । एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘एक खलनायक की भूमिका निभाना वास्तव में मेरे दिमाग में कभी नहीं था, लेकिन जिस तरह से निर्देशक कार्तिक गरु ने इस भूमिका को सुनाया, उसने मेरा दृष्टिकोण पूरी तरह से बदल दिया।’ साथ ही उन्होंने कहा कि यह काफी शानदार होने वाला है। आपको बताते चलें कि मांचू मनोज अन्य ट्वीट्स में दर्शकों को फिल्म में शानदार मनोरंजन मिलने का वादा करते नजर आ रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन




मांचू मनोज ने निभाई ब्लैक स्वोर्ड नाम की भूमिका
अभिनेता मांचू मनोज मिराय फिल्म से धूम मचाने के लिए तैयार हैं। उन्हें हाल ही में 'भैरवम' फिल्म में देखा गया था। अब एक्टर 'मिराय' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसमें अभिनेता ब्लैक स्वोर्ड नाम के रूप में निगेटव किरदार में नजर आएंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: Big Boss 19: जब कैप्टेंसी का खेल बन गया युद्ध का अखाड़ा, बसीर अली और अभिषेक बजाज में हुई जोरदार भिड़ंत


मिराय फिल्म के बारे में
कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित ‘मिराय’ को नॉर्थ में करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन प्रजेंट कर रहा है। फिल्म में तेजा सज्जा, रितिका नायक और मांचू मनोज के अलावा जगपति बाबू, श्रिया सरन, जयराम और अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘हनुमान’ के बाद ‘मिराय’ तेजा सज्जा की अगली फिल्म है। यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed