{"_id":"681b1885c9687f6093013f61","slug":"aly-goni-reveals-landlords-answers-during-house-hunt-jasmin-bhasin-in-mumbai-hum-muslims-ko-ghar-nahi-dete-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aly Goni: 'हम आप जैसों को घर नहीं देते', मुंबई के मकान मालिकों से अली गोनी को मिला अजीबोगरीब जवाब","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Aly Goni: 'हम आप जैसों को घर नहीं देते', मुंबई के मकान मालिकों से अली गोनी को मिला अजीबोगरीब जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 07 May 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Aly Goni Reveals: टीवी एक्टर अली गोनी ने पहलगाम हमले के बाद अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बातों से पर्दा उठाया, साथ ही यह भी बताया की उन्हें कई बार एक धर्म विशेष का होने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है।

मुंबई के मकान मालिकों से अली गोनी को मिला अजीबोगरीब जवाब
- फोटो : इंस्टाग्राम @ jasminbhasin2806

Trending Videos
विस्तार
अली गोनी और उनकी कथित गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन ने मुंबई में एक साथ रहना शुरू किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अली ने बताया कि उन्हें मुंबई में घर ढूंढने में काफी परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि कई मकान मालिकों ने उन्हें बेहद ही अजीबोगरीब जवाब देकर वापस लाैटा दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मुसलमान होने की वजह से मिलता मुंबई में घर
टाइम्स नाऊ डॉट कॉम की एक खबर के अनुसार, अली गोना ने बताया कि मुंबई के कई मकान मालिकों ने उनका धर्म विशेष जानकर उन्हें मकान देने से मना कर दिया। उनसे कहा गया कि 'हम आप जैसाें को घर नहीं देते।'
अली ने कहा कि खासकर बुजुर्ग मकान मालिकों ने उन्हें ऐसा जवाब दिया। अली ने यह भी बताया कि उन्हें कभी फिल्म इंडस्ट्री में तो भेदभाव नहीं झेलना पड़ा, लेकिन घर की तलाश में उन्हें इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
टाइम्स नाऊ डॉट कॉम की एक खबर के अनुसार, अली गोना ने बताया कि मुंबई के कई मकान मालिकों ने उनका धर्म विशेष जानकर उन्हें मकान देने से मना कर दिया। उनसे कहा गया कि 'हम आप जैसाें को घर नहीं देते।'
अली ने कहा कि खासकर बुजुर्ग मकान मालिकों ने उन्हें ऐसा जवाब दिया। अली ने यह भी बताया कि उन्हें कभी फिल्म इंडस्ट्री में तो भेदभाव नहीं झेलना पड़ा, लेकिन घर की तलाश में उन्हें इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एकता ने दिया अली का साथ
अली ने इस दौरान अपने करियर के संघर्ष के बारे में भी बात की। अली ने कहा कि इंडस्ट्री में ऑडिशन से लेकर कास्टिंग तक कई चुनौतियां आती हैं। हालांकि, एकता कपूर ने उनका बहुत साथ दिया और उन्हें अपने कई शोज में मौका दिया। फिलहाल, अली गोनी 'लाफ्टर शेफ्स 2' में हिस्सा ले रहे हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो वे और जैस्मीन अभी शादी की जल्दी में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:
Suhana Khan: करण जौहर ने सुहाना खान को लेकर किया दिलचस्प खुलासा, 'किंग' को लेकर कही खास बात..
अली ने इस दौरान अपने करियर के संघर्ष के बारे में भी बात की। अली ने कहा कि इंडस्ट्री में ऑडिशन से लेकर कास्टिंग तक कई चुनौतियां आती हैं। हालांकि, एकता कपूर ने उनका बहुत साथ दिया और उन्हें अपने कई शोज में मौका दिया। फिलहाल, अली गोनी 'लाफ्टर शेफ्स 2' में हिस्सा ले रहे हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो वे और जैस्मीन अभी शादी की जल्दी में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:
Suhana Khan: करण जौहर ने सुहाना खान को लेकर किया दिलचस्प खुलासा, 'किंग' को लेकर कही खास बात..