Gaurav Chopra: गौरव चोपड़ा की 5 साल बाद टीवी पर वापसी, बोले, ‘ऐसे किरदार की तलाश रहती है जो चुनौतीपूर्ण हों’
गौरव चोपड़ा काफी समय से किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आ रहे थे। जल्द ही दर्शक उन्हें सीरियल ‘पुष्पा इंपॉसिबल’ में देखेंगे। इस सीरियल के जरिए वह 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं।


विस्तार
सोनी सब का सीरियल ‘पुष्पा इंपॉसिबल’ काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। जल्द ही इस सीरियल में एक्टर गौरव चोपड़ा भी नजर आएंगे। वह इस सीरियल में किस तरह का किरदार निभा रहे हैं? टीवी पर वापसी के लिए इसी सीरियल को क्यों चुना? बता रहे हैं एक्टर गौरव चोपड़ा।
प्रोफेसर के किरदार में नजर आएंगे
सीरियल ‘पुष्पा इंपॉसिबल’ में गौरव चोपड़ा प्रोफेसर राजवीर शास्त्री का रोल करेंगे। यह एक सख्त मिजाज का प्रोफेसर है, जो कि अपनी दमदार वकालत करने की क्षमता के लिए जाना जाता था। सीरियल में इस किरदार को लीड किरदार पुष्पा (करुणा पांडे) की मदद के लिए लाया गया है। कुछ पुरानी घटनाओं के कारण राजवीर का व्यवहार कड़वाहट से भरा है। वह गुस्से में रहता है और शराब पीता है, उसको दुनिया और कानून व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। लेकिन पुष्पा जब उसके जीवन में आएगी है तो सबकुछ बदल जाएगा।
अपने किरदार के बारे में क्या बोले गौरव
अपने रोल के बारे में गौरव चोपड़ा ने भी बात की। वह कहते हैं, ‘जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो राजवीर का किरदार काफी जटिल किस्म का लगा। इस किरदार में काफी सारी लेयर्स हैं। एक एक्टर होने के नाते मुझे ऐसे किरदार की तलाश रहती है जो चुनौतीपूर्ण हों।’
करुणा पांडे के साथ काम करने का अनुभव
सीरियल ‘पुष्पा इंपॉसिबल’ में पुष्पा का किरदार करुणा पांडे निभाती हैं। गौरव उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी बताते हैं, ‘वह पुष्पा के किरदार को नेचुरल तरीके से निभाती हैं। उनके साथ काम करना और इस सीरियल का हिस्सा बनना सच में मेरे लिए एक इमोशनल जर्नी की तरह है।’