Bigg Boss 19: तान्या मित्तल को किसने दिया पानी में धक्का? टास्क के बाद फूट-फूटकर रोईं इंफ्लुएंसर
Bigg Boss 19 Update: हाल ही में क्रिकेट दीपक चाहर की बहन और एक्ट्रेस मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में वाइड कार्ड एंट्री हुई। शो में आते ही मालती के निशाने पर तान्या मित्तल आ गईं। शो में एक टास्क के दौरान मालती ने कुछ ऐसा किया कि तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं। जानिए, क्या है पूरा मामला?
विस्तार
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने आते ही तान्या मित्तल को आइना दिखा दिया था। एक्ट्रेस ने तान्या मित्तल को बताया कि बाहर उसके बारे में किस तरह का माहौल बन रहा है। लोगों को उसकी कही बातों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं है। लेकिन मालती की बातों को तान्या ने बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया। फिर एक टास्क के दौरान मालती ने ऐसी हरकत की कि तान्या रोने लगी। बाद में शो के बाकी प्रतियोगियों को मालती ने तान्या के बारे में काफी सारी बातें बताईं। जिन्हें सुनकर सब हैरान हो गए।
मालती ने टास्क में दिया तान्या को धक्का
बिग बॉस 19 के हालिया रिलीज प्रोमो में घर में एक टास्क चल रहा है, जिसे मालती चाहर लीड कर रही हैं। वह तान्या को स्विमिंग पुल में धक्का देती हैं। तान्या वहां से बाहर आने के बाद वॉशरूम में जाकर बहुत देर तक, फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आती हैं। मातली आकर पूछती है, ‘क्या हुआ?’ तान्या कहती है, ‘मैं तुम्हारी वजह से रो नहीं रही हूं।’ इसके बाद मालती कहती है, ‘फिर तो मैं तुम्हें दोबारा धक्का दूंगी।’
ये खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘चार लोग लगते हैं…’ अभिषेक बजाज ने शहबाज को किया बॉडी शेम, यूजर्स ने किया ट्रोल
मातली ने तान्या की सच्चाई प्रतियोगियों को बता दी
टास्क के बाद मालती ने बाकी प्रतियोगी को एक-साथ बैठाया और बताया कि तान्या ने जान-बूझकर टास्क में साड़ी पहनी। उसके बाद सारा ड्रामा किया। वह सभी से कहती हैं कि ध्यान से तान्या को देखो। एक तरह से मालती ने बाकी प्रतियोगियों को सचेत रहने की सलाह दी है।