तान्या ने किया अपने प्यार का खुलासा! चांद के नीचे इंतजार में बैठे दो प्रेमी; गौरव ने अभिषेक की उतारी नकल
Bigg Boss 19: हाल ही में बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें तान्या मित्तल अपने प्यार के बारे में बात करती दिख रही हैं। देखें प्रोमो।
विस्तार
टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 आए दिन रोमांचक होता जा रहा है। शो का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें तान्या मित्तल चांद का जिक्र करते हुए अपने प्यार की बात कर रही हैं। वहीं एक प्रोमो में गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज और प्रणीत मोरे की मिमिक्री करते दिख रहे हैं।
तान्या मित्तल ने किया अपने प्यार का खुलासा!
हाल ही मे जारी हुए नए प्रोमो में तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा आपस में बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में तान्या, शहबाज से कहती हैं, ‘तुम्हारी कसम मुझे चांद की याद आ रही है।’ इसके बाद वो कहती हैं, ‘मैं एक बात बताऊं, एक दिन मुझे यहां पर चांद दिखा था। तो मैं जमीन पर बैठ गई थी और चांद के आसपास घूम रही थी। उस वक्त मैं सोच रही थी कि एक ही चांद है, जिसमें एक शहर में मैं हूं और एक शहर में वो।’ यह सुन शहबाज हंस पड़ते हैं और कहते हैं कि वाह कितनी बड़ी बात कह दी।
गौरव खन्ना ने अभिषेक बजाज की उतारी नकल
एक और प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें गौरव खन्ना को अभिषेक बजाज की मिमिक्री करते देखा जा रहा है। गौरव को वीडियो में अभिषेक की तरह हंसने की एक्टिंग करते देखा जाता है। इसके बाद वह प्रणीत मोरे की भी नकल उतारते हैं, जिसे देखे मृदुल उन्हें सही करते दिखते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में क्रेजी हुए फैंस, मलाइका से विद्या तक; ये सितारे भी हुए शामिल
इन प्रतियोगियों में हो रही टक्कर
बता दें इस वीकेंड पर शो से दो प्रतियोगी और बाहर हो गए हैं, जिसमें बसीर अली और नेहल चुडासमा का नाम शामिल है। हालांकि बसीर-नेहल के एविक्शन से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और यूजर्स नेहल को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं। अब शो में मृदुल तिवारी, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, मालती चाहर और अभिषेक बजाज के बीच खिताब को लेकर टक्कर हो रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.