सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Film Sai Baba fame Sudhir Dalvi Played Many Mythological characters In His Acting Career

गंभीर बीमारी से जूझ रहे 'साईं बाबा' फेम एक्टर, 'रामायण' में भी निभाया था अहम किरदार; जानिए कौन हैं सुधीर दलवी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 29 Oct 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Sai Baba Fame Sudhir Dalvi Acting Career: इन दिनों फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ फेम एक्टर सुधीर दलवी का सेप्सिस का इलाज चल रहा है। अभिनेता की हालत गंभीर है। इस अभिनेता ने अपने जीवन के पचास साल अभिनय को दिए हैं। जानिए, सुधीर दलवी की करियर जर्नी। 

Film Sai Baba fame Sudhir Dalvi Played Many Mythological characters In His Acting Career
अभिनेता सुधीर दलवी ने निभाया था साईं बाबा का किरदार - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुधीर दलवी ने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की, आगे चलकर वह टीवी सीरियल का हिस्सा बने। वह रामानंद सागर के चर्चित टीवी सीरियल ‘रामायण’ का भी हिस्सा रहे। इस सीरियल में एक अहम किरदार निभाया। साथ ही टीवी पर कई और पौराणिक, ऐतिहासिक सीरियल का भी वह हिस्सा रहे। जानिए, सुधीर ने किन फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। 



करियर की शुरुआत में ‘साईं बाबा’ बनकर मिली पहचान 
सुधीर दलवी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 27 डाउन (1974) की थी। साल 1977 में फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में उन्होंने लीड रोल किया। यह फिल्म एक बीमार बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शिरडी जाकर ठीक होता है। इस फिल्म में मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, हेमा मालिनी जैसे नामी कलाकारों ने अभिनय किया था। फिल्म का स्क्रीन प्ले मनोज कुमार ने लिखा था। सुधीर ने आगे चलकर कई हिंदी फिल्में की। मनोज कुमार की ‘क्रांति’ का भी वह हिस्सा बने। साल 2003 में वह फिल्म ‘एक्यूज मी’ में दिखे थे। इसके बाद किसी फिल्म में नजर नहीं आए।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: ‘साईं बाबा’ फेम एक्टर सुधीर दलवी की मदद को आगे आईं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

‘रामायण’ के अलावा कई पौराणिक सीरियल किए
सुधीर दलवी ने फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काफी काम किया। वह रामानंद सागर की टीवी सीरीज ‘रामायण’ में गुरु वशिष्ठ के रोल में नजर आए। ‘जय हनुमान’ और ‘विष्णु पुराण’ का भी हिस्सा सुधीर दलवी रहे। इनके अलावा वह सीरियल ‘भारत एक खोज’, ‘चाणक्य’ में भी दिखे। साथ ही वह सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी गोवर्धन वीरानी के रोल में थे। आखिर बार उन्हें सीरियल ‘वो हुए ना हमारे’ में दिखाई दिए थे। 

इन दिनों बीमार हैं सुधीर दलवी 
हाल ही में अभिनेता सुधीर दलवी के बीमार होने की खबर सामने आई। उन्हें 8 अक्तूबर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह सेप्सिस की बीमारी से जूझ रहे हैं। अभिनेता की हालत काफी गंभीर है। परिवार ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की है। इस बीच रिद्धिमा कपूर यानी रणबीर कपूर की बहन ने मदद की है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed