{"_id":"68e7a59d108d3cd2d20d6a94","slug":"bigg-boss-19-update-tanya-mittal-devastated-by-matli-chahar-taunts-2025-10-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मातली चाहर के तंज से टूट गईं तान्या मित्तल, ‘बिग बॉस’ के गेम में पड़ी कमजोर, जीशान के सामने फूट-फूटकर रोईं","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
मातली चाहर के तंज से टूट गईं तान्या मित्तल, ‘बिग बॉस’ के गेम में पड़ी कमजोर, जीशान के सामने फूट-फूटकर रोईं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 09 Oct 2025 05:40 PM IST
सार
Bigg Boss 19: मालती चाहर की वजह से तान्या मित्तल फिर से परेशान हो गई हैं। हालिया प्रोमो में तान्या को बुरी तरह से रोते देखा गया। जानिए, तान्या मित्तल को मालती ने ऐसा क्या कह दिया?
विज्ञापन
तान्या मित्तल और मातली चाहर
- फोटो : इंस्टाग्राम@colorstv
विज्ञापन
विस्तार
जब से मालती चाहर की वाइड कार्ड एंट्री बिग बॉस 19 में हुई है, तब से बिग बॉस के घर का माहौल गरमाया गया है। खासकर मालती, तान्या मित्तल को लगातार टारगेट कर रही हैं। मातली के एक तंज से तान्या का इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया है। वह अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में फूट-फूटकर रोती दिखी हैं।
टास्क के दौरान मातली ने कसा तंज
बिग बॉस 19 के हालिया प्रोमो में तान्या मित्तल और मातली चाहर एक टास्क में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान मातली ने तान्या के पैरेंट्स को लेकर कमेंट कर दिया, जिससे तान्या इमोशनल हो गईं। जीशान कादरी के सामने तान्या रोती दिखीं। तान्या ने जीशान ने कहा, ‘मुझसे अब नहीं हो पाएगा।’ तान्या की हालत देखकर लगा कि वह बिग बॉस के गेम में कमजोर पड़ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ में अब होगा महासंग्राम ! ये प्रतियोगी बना घर का नया कैप्टन, कंटेस्टेंट ने जताया भरोसा; जानें नाम
View this post on Instagram
जीशान ने तान्या को बताया मजबूत प्रतियोगी
जब तान्या मित्तल, जीशान कादरी के सामने रो रही थीं तो उन्होंने कहा, ‘मालती ने मुझसे कहा है कि तुम सबसे मजबूत प्रतियोगी हो।’ जीशान ने तान्या को हौसला दिया कि हार ना माने। लेकिन तान्या लगातार रोती ही रहीं।