Bigg Boss 19: वीकएंड का वार में क्यों रोने लगे मृदुल तिवारी? सलमान खान ने जमकर ली कंटेस्टेंट्स की क्लास
Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 के वीकएंड का वार एपिसोड में सलमान खान नजर आते हैं। होस्ट के तौर पर वह कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लेते हैं। आज के वीकएंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मृदुल तिवारी से ऐसा कुछ कहा कि वह रोने लगे?
विस्तार
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में जब भी सलमान खान वीकएंड का वार एपिसोड में आते हैं तो हंगामा जरूर खड़ा हो जाता है। वह शो के प्रतियोगियों की खूब क्लास लेते हैं। उनकी गलतियों से वाकिफ कराते हैं। शनिवार को वीकएंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सबसे पहले इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी से बात की। बातचीत के दौरान ही मृदुल तिवारी रोने लगे।
मृदुल तिवारी फूट-फूटकर रोए
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने मृदुल तिवारी को कहा, ‘मृदुल, आपको समझ आ रहा है यह खेल? आज मैं आपको वीकएंड का वार में रखना नहीं चाहता था, रूम में भेजने वाला था। क्या आपको यहां कुछ ऐसा नहीं दिखता, जिस पर आप अपनी राय दें। आप बिल्कुल भी शो में दिख नहीं रहे हो।’ इस पर मृदुल कहते हैं, ‘सर, मैंने कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं किया।’ इस पर सलमान बोले, ‘किसने कहा कि यहां लड़ने से नजर आते हैं?’ इसके बाद मृदुल बहुत फूट-फूटकर रोए।
आज कौन होगा घर से बाहर?
वीकएंड का वार एपिसोड में एक सदस्य घर से बाहर होता है। इस बार घर से बाहर होने के लिए नीलम गिरी, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और प्रणीत मोरे नॉमिनेट हुए हैं। देखना होगा कि इनमें से कौन घर से बाहर होता है।