वीकएंड का वार में तान्या मित्तल पर क्यों भड़क गया देसी छोरा मृदुल? कुनिका और नीलम गिरी में हुई जबरदस्त झड़प
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Episode: वीकएंड पर सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ की प्रतियोगियों की अच्छी-खासी क्लास लेते हैं। शो के हालिया प्रोमो में उन्होंने प्रतियोगियों को ऐसा टास्क दिया, जिस वजह से सभी आपस में बहसबाजी करने पर उतर आए।
विस्तार
सलमान खान शो ‘बिग बॉस 19’ को वीकएंड पर आकर होस्ट करते हैं। घर से बाहर जाने वाले प्रतियोगी की जानकारी भी देते हैं। वीकएंड का वार एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी के अलावा कुनिका और नीलम गिरी में बहस हो रही है।
चमचा कहने पर भड़क उठे मृदुल तिवारी
‘बिग बॉस 19’ के वीकएंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने प्रतियोगी से कहा कि वे बताएं कि कौन इस वक्त चमचा है? इस पर तान्या मित्तल ने मृदुल तिवारी का नाम लिया। यह सुनकर वह भड़क गए और बोले, ‘मैं किसी का चमचा नहीं हूं।’ प्रोमो वह काफी गुस्से में भी नजर आए।
कुनिका और नीलम गिरी के बीच बहस
आगे कुनिका ने नीलम गिरी को चमचा की उपाधि दी। साथ ही कहा कि वह अपनी बात नहीं रखती है। लेकिन नीलम इस बात पर नाराज हाे गईं। वह बोलीं, ‘अगर मैं अपनी बात कहूंगी तो आप सुन नहीं पाएंगी।’ काफी देर तक इसी मुद्दे पर नीलम और कुनिका सदानंद में बहस होती रही है।
ये खबर भी पढ़ें: तान्या मित्तल के रोने-धोने वाले व्यवहार पर भड़के सलमान खान, सुनाई खरीखोटी; कैप्टन के लिए BB 19 में हो रही जंग
ये प्रतियोगी होगा घर से बाहर
पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ में कोई भी प्रतियोगी घर से बाहर नहीं हुआ था। लेकिन इस हफ्ते एक एविक्शन होने वाला है। खबर है कि जीशान कादरी शो से बाहर जाएंगे। वह अब तक शो में मास्टरमाइंड के तौर पर जाने जाते थे।