Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक की सोच पर दुखी हुईं गौहर खान, अपने देवर आवेज दरबार के सपोर्ट में किया पोस्ट
गौहर खान ने ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया था और इसकी विनर भी बनीं। अब 19वें सीजन में उनके देवर आवेज दरबार बतौर प्रतियोगी शामिल हैं। हाल ही में शो में आवेज के बारे में सिंगर अमाल मलिक ने कुछ ऐसा कहा, जिससे गौहर नाराज हो गईं। जानिए, क्या है ये पूरा मामला?

विस्तार
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए अभी कुछ दिन हुए हैं लेकिन घर के अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा खड़ा होने लगा है। हाल ही में सिंगर अमाल मलिक ने शो में आवेज दरबार को लेकर ऐसा बयान दिया की, बाहर उनकी भाभी और एक्ट्रेस गौहर खान दुखी हो गईं। गौहर ने अमाल के उस बयान का वीडियो शेयर किया और अपना रिएक्शन दिया है।

गौहर खान ने पोस्ट कर अमाल मलिक पर कसा तंज
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में अमाल मलिक का वो वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे कुछ ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट को कह रहे हैं कि आवेज और नगमा को उनकी वजह से काम मिलता है, उनके म्यूजिक लेबल से 20 लाख रुपये तक दिए जाते हैं, इसलिए आवेज, अमाल के साथ शो में अच्छे रहते हैं। इस बात को जहां सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नापसंद किया, वहीं गौहर खान यानी आवेज दरबाज की भाभी ने भी इस पर रिएक्शन दिया। अमाल की वीडियो पर उन्होंने लिखा, ‘सैड (दुखी करने वाली) सोच। लव यू आवेज और नगमा।’

‘बिग बॉस 19’ में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर, फिल्म एक्टर जीशान कादरी, एक्ट्रेस कुनिका, सिंगर अमान मलिक, इंफ्लुएंसर आवेज दरबार भी शामिल हैं। इस रियलिटी शो को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Tanya Mittal: तान्या मित्तल की अमीरी की खुली पोल? इस शख्स ने 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट के दावों को झुठलाया
क्या है इस बार शो का कॉन्सेप्ट?‘बिग बॉस 19’ में इस बार बहुत सारा फन होने वाला है। दरअसल, शो का कॉन्सेप्ट पॉलिटिक्स से इंस्पायर है। जिसमें शो में भाग लेने वाले प्रतियोगी मिलकर अपनी सरकार बनाएंगे। इसके लिए क्या-क्या रास्ते कंटेस्टेंट्स अपना रहे हैं, यह धीरे-धीरे दर्शकों को देखने को मिल ही रहा है।