{"_id":"5b48bdac4f1c1b4a748b45ff","slug":"kamal-haasan-and-salman-will-come-together-first-time","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहली बार सलमान को मिला इस सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका, पहले टीवी पर दिखेगा 'दम'","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
पहली बार सलमान को मिला इस सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका, पहले टीवी पर दिखेगा 'दम'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 13 Jul 2018 08:26 PM IST
विज्ञापन
salman khan
विज्ञापन
सुपरस्टार कमल हासन और सलमान खान पहली बार पर्दे पर साथ दिखने जा रहे हैं। दोनों कलाकार रियलिटी टेलीविजन शो ‘दस का दम’ में साथ दिखाई देंगे। कमल अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ के प्रचार के लिए शो पर शिरकत करेंगे।
Trending Videos
दोनों कलाकारों की एक सामान्य बात यह है कि दोनों ‘बिग बॉस’ से जुड़े हैं, जहां सलमान इसके हिंदी संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं, वहीं कमल इसके तमिल संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सलमान ने वर्ष 2013 में ‘विश्वरूपम’ की रिलीज के दौरान फिल्म का समर्थन किया था, जब पूरे भारत में फिल्म को लेकर विवाद था, तब उन्होंने और प्रशंसकों से यह फिल्म देखने की अपील की थी। वह फिल्म की विशेष स्क्रीन पर भी पहुंचे थे। अब एक बार फिर ‘दबंग’ अभिनेता सलमान के समर्थन में हैं। ‘विश्वरूपम 2’ का ट्रेलर जून में रिलीज हुआ था। यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग तमिल और हिंदी में की गई और तेलुगू में इसे डब किया गया।