खत्म होगा इंतजार, नागिन की पहली झलक देखने हो जाइए तैयार, जानिए किस शो पर दिखाई जाएगी
Naagin 7 Glimpse: एकता कपूर के प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों में से एक 'नागिन 7' को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। अब ज्यादा देर न करते हुए निर्माताओं ने 'नागिन' की झलक दिखाने का फैसला किया है।
 
                            विस्तार
 
कलर्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मोशन वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नागिन की पहली झलक को लेकर खुलाया किया गया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'खत्म होने वाला है इंतजार, नागिन की पहली झलक देखने हो जाइए तैयार। देखिए नागिन की पहली झलक बिग बॉस 19 में 2 नवंबर को रात 10:30 बजे सिर्फ कलर्स और@JioHotstar पर।'
एकता कपूर के बहुचर्चित टीवी सीरियल 'नागिन' के सातवें सीजन का हर एक फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बार नागिन का मुकाबला एक नए दुशमन से होगा। यह नया दुशमन आग उगलता 'ड्रैगन' है। हाल ही में 'नागिन 7' का प्रोमो जारी किया गया था, लेकिन मेकर्स ने नागिन का चेहरा दर्शकों से छिपा कर रखा है।
यह भी पढ़ें: आगे खिसकी वरुण धवन की फिल्म की रिलीज डेट, अप्रैल 2026 की जगह अब इस तारीख को होगी रिलीज
एकता कपूर के सीरियल 'नागिन' के अभी तक छह सीजन आ चुके हैं। पहले कई सीजन में मौनी रॉय ले लेकर, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना और तेजस्वी प्रकाश ने नागिन की भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें: हैलोवीन 2025 के लिए तैयार हैं अहान पांडे की बहन अलाना, पति और बच्चे के साथ शेयर किया एडम फैमिली का लुक

