{"_id":"68b67b5b0e2217439a0c85db","slug":"nia-sharma-dances-to-aap-ke-aa-jane-se-with-aly-gony-jasmin-bhasin-krushna-sudesh-lehri-video-viral-2025-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nia Sharma: निया शर्मा ने अली गोनी-जैस्मिन भसीन-कृष्णा-सुदेश के साथ जमकर किया डांस, शेयर किया शानदार वीडियो","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Nia Sharma: निया शर्मा ने अली गोनी-जैस्मिन भसीन-कृष्णा-सुदेश के साथ जमकर किया डांस, शेयर किया शानदार वीडियो
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 02 Sep 2025 10:43 AM IST
सार
Video Viral: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने अपने शो 'लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड' के सह-कलाकारों अली गोनी, जैस्मीन भसीन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और सुदेश लहरी के साथ मस्ती की और जमकर डांस किया।
विज्ञापन
निया शर्मा-अली गोनी-कृष्णा
- फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
विज्ञापन
विस्तार
प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर अपने कई शानदार वीडियो शेयर किए हैं। इन सभी में निया जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन शानदार वीडियो में निया, अली गोनी और जैस्मीन भसीन और बाकी टीवी कलाकारों के साथ जमकर डांस और मस्ती करती नजर आ रही हैं।
निया का पोस्ट
निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियो शेयर किए। लेकिन इन सभी में से एक वीडियो सबसे खास रहा, जिसमें वह, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, रागिनी खन्ना, जौस्मीन भसीन और सुदेश लहरी संग डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सभी 1987 की फिल्म 'खुदगर्ज' के मशहूर गाने 'आप के आ जाने से' पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुदेश लहरी गाना गा रहे हैं। निया ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'लाफ्टर शेफ्स परिवार के साथ क्या शानदार रात थी।'
निया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई वीडियो शेयर किए। लेकिन इन सभी में से एक वीडियो सबसे खास रहा, जिसमें वह, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, रागिनी खन्ना, जौस्मीन भसीन और सुदेश लहरी संग डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सभी 1987 की फिल्म 'खुदगर्ज' के मशहूर गाने 'आप के आ जाने से' पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुदेश लहरी गाना गा रहे हैं। निया ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'लाफ्टर शेफ्स परिवार के साथ क्या शानदार रात थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'आप के आ जाने से' गाने पर किया डांस
'आप के आ जाने से' गाना फिल्म 'खुदगर्ज' का है, जिसमें गोविंदा और नीलम थे। इसे मोहम्मद अजीज और साधना सरगम ने गाया था। इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। इस फिल्म में जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, भानुप्रिया और अमृता सिंह जैसे सितारे भी थे। यह फिल्म जेफ्री आर्चर के उपन्यास 'केन एंड एबेल' पर आधारित थी और बाद में तेलुगु और तमिल में भी बनाई गई।
'आप के आ जाने से' गाना फिल्म 'खुदगर्ज' का है, जिसमें गोविंदा और नीलम थे। इसे मोहम्मद अजीज और साधना सरगम ने गाया था। इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। इस फिल्म में जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, भानुप्रिया और अमृता सिंह जैसे सितारे भी थे। यह फिल्म जेफ्री आर्चर के उपन्यास 'केन एंड एबेल' पर आधारित थी और बाद में तेलुगु और तमिल में भी बनाई गई।
निया का करियर
'लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड' में निया शर्मा के अलावा कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रीम शेख, सुदेश लहरी, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अली गोनी और कश्मीरा शाह जैसे सितारे हैं। शो की मेजबानी भारती सिंह ने की है और शेफ हरपाल सिंह जज हैं। इस शो के अलावा निया ने हाल ही में 'सुहागन चुड़ैल' में निशिगंधा नाम की चुड़ैल की भूमिका निभाई, जिसमें जैन इबाद खान और देबचंद्रिमा सिंहा रॉय भी थे। वह 'बहनें', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'मेरी दुर्गा', 'काली - एक अग्निपरीक्षा', 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' (जिसमें वह विजेता बनीं) और वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' व 'जमाई 2.0' में अपने अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें: OG Film: आवरग्लास के साथ इमरान हाशमी ने शेयर की 'OG' की तस्वीर, साथ ही दी अहम जानकारी; इस समय कुछ आएगा खास
'लाफ्टर शेफ्स फन अनलिमिटेड' में निया शर्मा के अलावा कृष्णा अभिषेक, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रीम शेख, सुदेश लहरी, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अली गोनी और कश्मीरा शाह जैसे सितारे हैं। शो की मेजबानी भारती सिंह ने की है और शेफ हरपाल सिंह जज हैं। इस शो के अलावा निया ने हाल ही में 'सुहागन चुड़ैल' में निशिगंधा नाम की चुड़ैल की भूमिका निभाई, जिसमें जैन इबाद खान और देबचंद्रिमा सिंहा रॉय भी थे। वह 'बहनें', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'मेरी दुर्गा', 'काली - एक अग्निपरीक्षा', 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' (जिसमें वह विजेता बनीं) और वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' व 'जमाई 2.0' में अपने अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें: OG Film: आवरग्लास के साथ इमरान हाशमी ने शेयर की 'OG' की तस्वीर, साथ ही दी अहम जानकारी; इस समय कुछ आएगा खास