Karan Khandelwal: करण खंडेलवाल ने किए प्रेमानंद महाराज के दर्शन, बोले- ‘मुझ पर काला जादू हुआ है’
हाल ही में टीवी एक्टर करण खंडेलवाल और पारस छाबड़ा आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे। दाेनों एक्टर्स ने अपनी जिंदगी की दिक्कतों के लिए गुरु जी से मार्गदर्शन मांगा। साथ ही करण खंडेलवाला ने प्रेमानंद महाराज को कहा कि एक्टर पर किसी ने काला जादू किया है। इस सवाल पर एक्टर को गुरु जी ने क्या सुझाव दिया जानिए।
विस्तार
हाल ही में अनुष्का शर्मा अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचीं। अपने आध्यात्मिक जीवन को लेकर अनुष्का ने चर्चा की। ऐसे ही कई एक्टर, एक्ट्रेसेस भी प्रेमानंद महाराज से परामर्श लेने के लिए वृंदावन आते हैं। इस लिस्ट में करण खंडेलवाल और पारस छाबड़ा भी पहुंचे। दोनों ने अपनी जिंदगी की समस्याओं का जिक्र गुरु जी से किया।
करण खंडेलवाल ने काले जादू से परेशान होने की बात कही
टीवी एक्टर करण खंडेलवाल ने प्रेमानंद महाराज जी से कहा कि वह कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उनसे उबर नहीं पा रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मुझे किसी ने बताया है कि मुझ पर काला जादू हुआ है।’ इस पर प्रेमानंद महाराज बोले, ‘आपके ऊपर काला जादू नहीं हुआ, ऐसा होता ताे आप यहां नहीं हाेते। वैसे काला जादू जैसा कुछ नहीं है। कोई आपको मुर्ख बना रहा है। भूत जैसा भी कुछ नहीं होता है, मैं आपको बता रहा हूं। बस आप खाली मत बैठो, व्यस्त रहो।’
पारस ने बताया कि वह डिप्रेशन में थे
करण खंडेलवाल के अलावा पारस छाबड़ा ने भी गुरु जी से अपने डिप्रेशन का जिक्र किया। वह कहते हैं, ‘मैंने आपकी सलाह मानी और राधा रानी का नाम लिया। आपकी बातें सुनकर मेरी मां वृंदावन चली गईं। जब मैंने कमाना शुरू किया तो वृंदावन में एक घर भी खरीदा। आध्यात्मिक बनने से पहले मैं टेंशन, डिप्रेशन में रहता था। मैं तीन-चार साल तक घर से बाहर नहीं निकला। मुझे यकीन था कि मैं मर जाऊंगा। मुझे यकीन था कि मुझे कैंसर है। मैं बहुत ज्यादा सोचता था और नेगेटिव बातों से घिरा रहता था। अब मैं पूरी तरह ठीक हूं।’ इस बात पर गुरु जी ने खुशी जाहिर की।
करण-पारस का करियर फ्रंट
करण खंडेलवाल ने अब तक सिद्धि विनायक, शुभ लाभ, अपोलीना जैसे टीवी सीरियल किए हैं। पारस ने भी कई टीवी सीरियल किए हैं। वह बिग बॉस 13 में भी नजर आए थे।