आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। अब फिल्म की रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो चुका है। जानिए सातवें दिन ‘थामा’ ने किया कितना कलेक्शन और कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन?
2 of 5
थामा
- फोटो : इंस्टाग्राम@ayushmannk
सोमवार को लुढ़की कमाई
वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना स्टारर ‘थामा’ की अब सोमवार की कमाई सामने आ गई है। खबर लिखे जाने तक ‘थामा’ ने सोमवार यानी अपने सातवें दिन 2.43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ये आंकड़े रविवार की कमाई से काफी कम हैं। हालांकि, सोमवार को कमाई में गिरावट आना स्वाभाविक है। वैसे इन आंकड़ों के देर रात तक बढ़ने की भी उम्मीद है।
वीकेंड पर अच्छे नंबर के बाद गिरी कमाई
पहले दिन 24 करोड़ रुपए के साथ अपनी शुरुआत करने वाली ‘थामा’ ने पिछले वीकेंड पर भी अच्छे आंकड़े हासिल किए। फिल्म ने शनिवार को 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि रविवार को फिल्म का कलेक्शन 12.60 करोड़ रुपए रहा। लेकिन अब पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। यही कारण है कि फिल्म अभी तक 100 करोड़ के आंकड़े से दूर है।
4 of 5
फिल्म 'थामा' के एक्टर्स आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना
- फोटो : इंस्टाग्राम@viralbhayani
अभी भी बजट से दूर है ‘थामा’
‘थामा’ मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इसे इस यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। ‘थामा’ का बजट 145 से 150 करोड़ रुपए के लगभग है। उस हिसाब से फिल्म की रफ्तार काफी धीमी है। एक हफ्ता बिताने के बाद भी फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपए तक नहीं कमा पाई है। ऐसे में फिल्म अपने बजट से अभी भी काफी दूर है। देखना ये है कि फिल्म अपने बजट से ज्यादा कमाई कर पाती है या नहीं?
5 of 5
फिल्म 'थामा' और ‘एक दीवाने की दीवानियत’
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘एक दीवाने की दीवानियत’ से मिल रही है कड़ी टक्कर
‘थामा’ के साथ हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। दोनों ही फिल्में दिवाली पर एक साथ रिलीज हुई थीं। हालांकि, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का बजट ‘थामा’ से काफी कम है, जिसके हिसाब से फिल्म अपने बजट को पा चुकी है। लेकिन कुल कमाई में अभी भी ‘थामा’ से काफी पीछे है।