सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Varun Dhawan First Pic Daughter Reveals on Father Day says work mode on janhvi kapoor parineeti chopra reacts

Varun Dhawan Daughter Pic: वरुण ने 'फादर्स डे' पर बेटी की पहली तस्वीर की साझा, तमाम हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Sun, 16 Jun 2024 11:54 AM IST
सार

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने आज फादर्स डे पर अपनी बेटी की बेहद ही प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। साथ ही उन्होंने इस लाजवाब तस्वीर के साथ एक प्यारा नोट भी लिखा है। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जान्हवी कपूर और परिणीति चोपड़ा के अलावा भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 

विज्ञापन
Varun Dhawan First Pic Daughter Reveals on Father Day says work mode on janhvi kapoor parineeti chopra reacts
वरुण धवन - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सबके पसंदीदा अभिनेता वरुण धवन ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर प्रशंसकों को सरप्राइज कर दिया है। वरुण ने इस महीने की शुरुआत में पत्नी नताशा दलाल के साथ अपनी बच्ची का स्वागत किया। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने फादर्स डे के मौके पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर साझा की। फादर्स डे पर मिले इस अनोखे तोहफे से वरुण के प्रशंसक बेहद खुश हैं, साथ ही बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी वरुण के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रही हैं। 
Trending Videos


वरुण ने दो तस्वीरें की साझा
वरुण ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में वरुण ने अपनी बेटी का हाथ अपने हाथ में लिया है और साथ ही एक बेहतरीन पोस्ट इसके साथ साझा किया है। इसके अलावा वरुण ने दूसरी तस्वीर अपने कुत्ते की साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने डॉगी का हाथ अपने हाथ में लिया हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)



वरुण का स्पेशल नोट
अपनी बेटी की खूबसूरत तस्वीर के साथ वरुण ने कहा कि वह एक बच्ची के पिता बनकर सबसे ज्यादा खुश हैं। वरुण ने लिखा, "हैप्पी फादर्स डे। मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका है बाहर जाकर अपने परिवार के लिए काम करना। इसलिए मैं भी यही करूंगा। एक बेटी का पिता बनकर मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती।"

सेलेब्स के कमेंट्स
वरुण के प्रशंसकों के अलावा तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने भी अभिनेता के इस पोस्ट पर अपनी राय दी है। परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ''वीडी बड़ा हो गया रे तू'', फिल्म मेकर जोया अख्तर ने दो लाल रंग के हॉर्च इमोजी पोस्ट किए। इसके अलावा जान्हवी कपूर ने भी लाल रंग के 6 हार्ट इमोजी पोस्ट किए। वहीं अभिनेता मनीष पॉल ने लिखा, ''बेस्ट बेस्ट बेस्ट.. बेटियां आर्शीवाद होती हैं''। इन सभी मनोरंजन जगत की हस्तियों के अलावा वरुण के प्रशंसकों के भी लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। 

प्रशंसकों के कमेंट्स
एक फैन ने लिखा, "आप पहले से ही सबसे अच्छे डॉग डैड हैं और अब आप सबसे अच्छे गर्ल डैड बनेंगे। हैप्पी फादर्स डे, हीरो!!" एक और फैन ने लिखा, "मैं पहली स्लाइड देखकर पिघल गया और फिर मैंने स्वाइप किया और अपना आपा खो दिया।" एक और फैन ने लिखा, ''ओह यह सबसे भाग्यशाली छोटी लड़की है, हमारी छोटी राजकुमारी," एक और फैन ने लिखा, "हम आपके लिए बहुत खुश हैं"।

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने 4 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अपनी पहली संतान, एक बच्ची का स्वागत किया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, अभिनेता ने मुंबई के जुहू में साथी अभिनेता ऋतिक रोशन के शानदार समुद्र के सामने वाले घर को किराए पर लेने का फैसला किया है।'' वरुण जल्द ही फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्मित फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आएंगे। इसके अलावा वरुण 'स्त्री 2' में भी नजर आएंगे।
Karisma Kapoor: 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' की नई जज बनेंगी करिश्मा कपूर! सोनाली बेंद्रे को शो से किया रिप्लेस
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed