सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Vikrant Massey Preparing Himself For Shri Shri Ravi Shankar Biopic White Mostly Film Will Shoot In Colombia

Vikrant Massey: श्री श्री रविशंकर की बायोपिक के लिए खास तैयारी कर रहे विक्रांत, कोलंबिया में होगी 90% शूटिंग

Kiran Jain किरण जैन
Updated Fri, 11 Jul 2025 08:00 AM IST
सार

Shri Shri Ravi Shankar Biopic: अपनी घोषणा के बाद से ही श्री श्री रविशंकर की बायोपिक ‘व्हाइट’ चर्चा में है। अब विक्रांत मैसी की प्रमुख भूमिका वाली इस फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

विज्ञापन
Vikrant Massey Preparing Himself For Shri Shri Ravi Shankar Biopic White Mostly Film Will Shoot In Colombia
विक्रांत मैसी और श्री श्री रविशंकर - फोटो : इंस्टाग्राम-@vikrantmassey
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता विक्रांत मैसी जल्द ही आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘व्हाइट’ में नजर आने वाले हैं। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां अमर उजाला के हाथ लगी हैं। जानते हैं क्या हैं वो नई जानकारियां।

Trending Videos

कोलंबिया में होगी अधिकांश शूटिंग
आज ही रिलीज हुई अपनी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के बाद अब विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। ये फिल्म आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर आधारित है। अमर उजाला को हाथ लगी जानकारी के मुताबिक, फिल्म की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

कोलंबिया पर ही आधारित होगी कहानी
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं है, बल्कि यह उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है जब श्री श्री रविशंकर ने कोलंबिया में चल रहे 52 साल पुराने संघर्ष को शांति से खत्म करने में मदद की थी। चूंकि ये सभी घटनाएं कोलंबिया की धरती पर घटी थीं, इसलिए उनकी सच्चाई को बनाए रखने के लिए ज्यादातर शूटिंग वहीं होगी।’  

Vikrant Massey Preparing Himself For Shri Shri Ravi Shankar Biopic White Mostly Film Will Shoot In Colombia
विक्रांत मैसी - फोटो : इंस्टाग्राम-@vikrantmassey

किरदार में ढलने के लिए विक्रांत ने कैसे की तैयारी 
विक्रांत ने इस किरदार की तैयारी के लिए हाल ही में बेंगलुरु स्थित ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम का दौरा किया था। यहां उन्होंने श्री श्री रविशंकर द्वारा शुरू किया गया ‘हैप्पीनेस प्रोग्राम’ भी अटैंड किया। विक्रांत ने वहां ध्यान, प्राणायाम और साधना के जरिए श्री श्री रविशंकर की एनर्जी और विचारधारा को महसूस करने की कोशिश की, ताकि फिल्म में उनकी मौजूदगी सिर्फ दिखावटी न लगे। इस दौरान विक्रांत के साथ पत्नी शीतल ठाकुर, बेटा वर्दान और फिल्म के निर्माता महावीर जैन भी मौजूद रहे। 

कुछ यूं किरदार की तैयारी कर रहे विक्रांत
फिल्म में श्री श्री की भूमिका निभाने के लिए विक्रांत ने अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाई है। इसके साथ ही विक्रांत, श्री श्री रविशंकर के बोलने के ढंग, मुस्कान, चलने और बैठने के तरीके को भी बारीकी से आत्मसात  कर रहे हैं। एक्टर लगातार श्री श्री रविशंकर के वीडियो, भाषण और इंटरव्यू देख रहे हैं। इसके जरिए वे श्री श्री के व्यवहार और शारीरिक भाषा को भी बारीकी से समझने की कोशिश कर रहे हैं।

अगस्त में कोलंबिया रवाना होंगे विक्रांत  
विक्रांत पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के प्रमोशन में जुटे हुए थे। अब वे कुछ समय अपने परिवार (पत्नी शीतल और बेटे वर्दान) के साथ बिताएंगे। इसके बाद अगस्त 2025 में वे इस फिल्म की शूटिंग के लिए कोलंबिया रवाना होंगे।

कोलंबिया और बॉलीवुड: पुराना, लेकिन अनकहा रिश्ता
यह पहला मौका नहीं है जब कोलंबिया और भारतीय सिनेमा का नाम एक साथ लिया जा रहा है। साल 2012 में दिवंगत इरफान खान की फिल्म 'द लंचबॉक्स' का प्रीमियर कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुआ था। 
साल 2022 में कोलंबिया की राजदूत मारिया कर्मेंसा जरामिल्लो मोंटेस ने इच्छा जताई थी कि एक दिन कोई बॉलीवुड फिल्म उनके देश के शहरों - बोगोटा, मेडेलिन और कैली में शूट हो। अब फिल्म ‘व्हाइट’ उनके इस सपने को सच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed