Vikrant Massey: श्री श्री रविशंकर की बायोपिक के लिए खास तैयारी कर रहे विक्रांत, कोलंबिया में होगी 90% शूटिंग
Shri Shri Ravi Shankar Biopic: अपनी घोषणा के बाद से ही श्री श्री रविशंकर की बायोपिक ‘व्हाइट’ चर्चा में है। अब विक्रांत मैसी की प्रमुख भूमिका वाली इस फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
विस्तार
अभिनेता विक्रांत मैसी जल्द ही आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘व्हाइट’ में नजर आने वाले हैं। इसी बीच इस फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां अमर उजाला के हाथ लगी हैं। जानते हैं क्या हैं वो नई जानकारियां।
कोलंबिया में होगी अधिकांश शूटिंग
आज ही रिलीज हुई अपनी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के बाद अब विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। ये फिल्म आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर आधारित है। अमर उजाला को हाथ लगी जानकारी के मुताबिक, फिल्म की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में की जाएगी।
कोलंबिया पर ही आधारित होगी कहानी
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं है, बल्कि यह उस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है जब श्री श्री रविशंकर ने कोलंबिया में चल रहे 52 साल पुराने संघर्ष को शांति से खत्म करने में मदद की थी। चूंकि ये सभी घटनाएं कोलंबिया की धरती पर घटी थीं, इसलिए उनकी सच्चाई को बनाए रखने के लिए ज्यादातर शूटिंग वहीं होगी।’
किरदार में ढलने के लिए विक्रांत ने कैसे की तैयारी
विक्रांत ने इस किरदार की तैयारी के लिए हाल ही में बेंगलुरु स्थित ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम का दौरा किया था। यहां उन्होंने श्री श्री रविशंकर द्वारा शुरू किया गया ‘हैप्पीनेस प्रोग्राम’ भी अटैंड किया। विक्रांत ने वहां ध्यान, प्राणायाम और साधना के जरिए श्री श्री रविशंकर की एनर्जी और विचारधारा को महसूस करने की कोशिश की, ताकि फिल्म में उनकी मौजूदगी सिर्फ दिखावटी न लगे। इस दौरान विक्रांत के साथ पत्नी शीतल ठाकुर, बेटा वर्दान और फिल्म के निर्माता महावीर जैन भी मौजूद रहे।
कुछ यूं किरदार की तैयारी कर रहे विक्रांत
फिल्म में श्री श्री की भूमिका निभाने के लिए विक्रांत ने अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाई है। इसके साथ ही विक्रांत, श्री श्री रविशंकर के बोलने के ढंग, मुस्कान, चलने और बैठने के तरीके को भी बारीकी से आत्मसात कर रहे हैं। एक्टर लगातार श्री श्री रविशंकर के वीडियो, भाषण और इंटरव्यू देख रहे हैं। इसके जरिए वे श्री श्री के व्यवहार और शारीरिक भाषा को भी बारीकी से समझने की कोशिश कर रहे हैं।
अगस्त में कोलंबिया रवाना होंगे विक्रांत
विक्रांत पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के प्रमोशन में जुटे हुए थे। अब वे कुछ समय अपने परिवार (पत्नी शीतल और बेटे वर्दान) के साथ बिताएंगे। इसके बाद अगस्त 2025 में वे इस फिल्म की शूटिंग के लिए कोलंबिया रवाना होंगे।
कोलंबिया और बॉलीवुड: पुराना, लेकिन अनकहा रिश्ता
यह पहला मौका नहीं है जब कोलंबिया और भारतीय सिनेमा का नाम एक साथ लिया जा रहा है। साल 2012 में दिवंगत इरफान खान की फिल्म 'द लंचबॉक्स' का प्रीमियर कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुआ था।
साल 2022 में कोलंबिया की राजदूत मारिया कर्मेंसा जरामिल्लो मोंटेस ने इच्छा जताई थी कि एक दिन कोई बॉलीवुड फिल्म उनके देश के शहरों - बोगोटा, मेडेलिन और कैली में शूट हो। अब फिल्म ‘व्हाइट’ उनके इस सपने को सच कर रही है।