सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   vikrant massey starts filming white biopic on sri sri ravi shankar in colombo detailed hindi report

Vikrant Massey: 'डॉन 3' से अलग होने के बाद विक्रांत ने शुरू की इस फिल्म की शूटिंग, कोलंबो में कर रहे शूट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 30 Jul 2025 10:55 AM IST
सार

Vikrant Massey Shooting for Sri Sri Ravi Shankar biopic: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने श्री श्री रविशंकर की बायोपिक के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो वो इस वक्त कोलंबो में हैं। 

विज्ञापन
vikrant massey starts filming white biopic on sri sri ravi shankar in colombo detailed hindi report
विक्रांत मैसी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों श्री श्री रविशंकर के जीवन पर बेस्ड बायोपिक 'व्हाइट' की शूटिंग के लिए कोलंबो में हैं। '12वीं फेल' जैसी फिल्म से गहरी छाप छोड़ने वाले विक्रांत अब एक ऐसे किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए वो काफी उत्साहित हैं।
Trending Videos


एक महीने तक कोलंबो में चलेगा शूट
'न्यूज 18' की रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता एक महीने तक कोलंबो में ही शूट करने वाले हैं। फिल्म ‘व्हाइट’ का निर्देशन मोंटू बासी कर रहे हैं और ये फिल्म आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जीवन के इंस्पायरिंग सफर को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, विक्रांत कोलंबो में रहकर फिल्म के अहम सीन शूट करेंगे, जिनमें गुरुजी की कोलंबिया में शांति स्थापना में भूमिका को विशेष रूप से दिखाया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Kriti Sanon: जन्मदिन का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ, बहन नूपुर के साथ मस्ती करती नजर आईं कृति सेनन; देखें तस्वीरें

विक्रांत की श्री श्री रविशंकर के साथ तस्वीर
कुछ समय पहले श्री श्री रविशंकर के साथ हुई अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए विक्रांत ने एक भावुक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने गुरुदेव के विशाल व्यक्तित्व को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी को लेकर अपने डर का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा कि इस भूमिका को निभाना आसान नहीं होगा, लेकिन वो पूरी मेहनत से इस किरदार में उतरने की कोशिश करेंगे।



फिल्म में क्या दिखाया जाएगा?
फिल्म में कोलंबिया के 52 साल लंबे गृहयुद्ध के आखिर में श्री श्री रविशंकर द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को विस्तार से दिखाया जाएगा। ये वही ऐतिहासिक समय था जब उनकी मध्यस्थता से दो कट्टर विरोधी गुटों के बीच शांति समझौता हुआ था। फिल्म में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी, जो इसे वैश्विक स्तर पर एक दमदार बायोपिक बनाएगी। मीडिया के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर विक्रांत मैसी ने गहराई से रिसर्च की है और वो पूरी लगन से किरदार को आत्मसात करने की कोशिश में जुटे हैं। ये उनके करियर का एक बेहद चुनौतीपूर्ण लेकिन सम्मानजनक पड़ाव है।

कब रिलीज होगी फिल्म 'व्हाइट'?
‘व्हाइट’ की रिलीज डेट की फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के पोस्टर और कुछ झलकियां जल्द ही दर्शकों के सामने आ सकती हैं। वहीं, विक्रांत को आखिरी बार 'आंखों की गुस्ताखियां' में देखा गया था और उन्होंने हाल ही में 'डॉन 3' से रचनात्मक मतभेदों के चलते खुद को अलग कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed