Vishal Bhardwaj: शाहिद के साथ ‘अर्जुन उस्तरा’ को लेकर उत्साहित हैं विशाल, नाना के साथ काम न करने का है अफसोस
Vishal Bhardwaj: विशाल भारद्वाज अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें एक बार फिर वो शाहिद कपूर के साथ काम कर रहे हैं। विशाल ने शाहिद कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया, साथ ही नाना के साथ अब तक काम न करने पर अफसोस भी जताया।


विस्तार
बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और निर्देशक-निर्माता विशाल भारद्वाज की फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। अब विशाल जल्द ही अपनी एक नई फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ लेकर आ रहे हैं, जिसके टाइटल से ही लग रहा है कि ये फिल्म कुछ अलग और खास होने वाली है। इस फिल्म में एक बार फिर विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म में शाहिद के साथ मौजूदा वक्त की इंटरनेट सेंसेशन तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ‘मिड डे’ से बातचीत के दौरान विशाल भारद्वाज ने फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की है।
शाहिद के साथ फिर से काम करने पर उत्साहित हूं
बातचीत के दौरान शाहिद कपूर के साथ फिरसे काम करने को लेकर ‘कमीने’ के निर्देशक ने कहा, “हम दोनों वापस एक साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित है। शूटिंग शानदार रही है।” वहीं तृप्ति के साथ पहली बार काम करने पर विशाल ने अभिनेत्री की तारीफ करते हुए कहा कि तृप्ति बहुत ही प्यारी हैं और एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। यही पहली बार है कि मैं नाना पाटेकर के साथ काम कर रहा हूं और मैं तबसे ये ही सोच रहा हूं कि मैंने नाना के साथ पहले काम क्यों नहीं किया। विशाल ने साझा किया कि फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है।”
यह खबर भी पढ़ें: Anniversary: नफरत, प्यार फिर शादी और अब तलाक की चर्चाएं, ऐसा रहा गोविंदा-सुनीता का 38 साल का सफर
इस साल की शुरूआत में शाहिद ने शुरू की थी शूटिंग
‘अर्जुन उस्तरा’ की शूटिंग शाहिद कपूर ने इस साल की शुरूआत में जनवरी में शुरू की थी। उन्होंने मुहूर्त शॉट से अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। साजिद नाडियाडवाला द्वारा सह निर्मित इस फिल्म में शाहिद और तृप्ति डिमरी के अलावा रणदीप हुड्डा और नाना पाटेकर भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल के अंत में 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है।
यह खबर भी पढ़ें: Karan Johar: करण जौहर की पंजाब इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म के लिए गिप्पी ग्रेवाल से मिलाया हाथ
शाहिद के साथ हिट रही है विशाल की जोड़ी
ऐसी जानकारी है कि इस फिल्म की शुरूआत के समय इसे दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ बनाए जाने की योजना थी। हालांकि, बाद में इरफान की मौत के बाद अब शाहिद कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शाहिद इससे पहले विशाल भारद्वाज के साथ ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। इन तीनों ही फिल्मों में अलग तरह की कहानी देखने को मिली थी। ‘कमीने’ और ‘हैदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी अपना परचम लहराया था, जबकि ‘रंगून’ कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। शाहिद अंतिम बार इसी साल जनवरी में आई फिल्म ‘देवा’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी।