सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Vivek Agnihotri says no one have courage to criticise ranbir kapoor know why

Vivek Agnihotri: ‘रणबीर कपूर की आलोचना करने की औकात नहीं है…’, जानिए ऐसा क्यों बोले विवेक अग्निहोत्री?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Tue, 13 May 2025 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Vivek Agnihotri: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में बॉलीवुड में सितारों की मनमानी फीस वसूली पर अपनी राय रखी। उन्होंने ने कहा कि इंडस्ट्री में रणबीर कपूर के खिलाफ बोलने की किसी में हिम्मत नहीं है।

Vivek Agnihotri says no one have courage to criticise ranbir kapoor know why
विवेक अग्निहोत्री - फोटो : इंस्टाग्राम
loader

विस्तार
Follow Us

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री सहित वह देश के कई मुद्दों पर मुखरता से बोलते रहते हैं। इस बार विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रमुख फिल्म निर्माताओं को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने निर्माताओं के सितारों की अधिक फीस को लेकर बढ़ती परेशानी के बारे में बात की। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उनमें से हर कोई सितारों की पीठ पीछे बुराई करता है।

विज्ञापन
Trending Videos


‘रणबीर को बोलने की औकात नहीं…’
विवेक अग्निहोत्री ने डिजिटल कमेंट्री को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि इंडस्ट्री में रणबीर की आलोचना करने का साहस किसी में नहीं है। निर्माता ने कहा, ‘औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत है करने की, कर के दिखाएं। वो रणबीर की आलोचना करने वाले कौन होते हैं? उन्हें कोशिश करने दीजिए।’ यह जवाब विवेक अग्निहोत्री ने ‘एनिमल’ फिल्म के लिए संदीप रेड्डी वंगा की आलोचना होने के सवाल पर दिया। जबकि रणबीर को इसके लिए कुछ नहीं कहा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Amit Sial: अमित स्ट्रगल के दिनों नहीं करना चाहते याद, बोले- सोचकर आया था कि भूखा रहूंगा लेकिन एक्टिंग करूंगा


विवेक अग्निहोत्री ने दी चुनौती
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मैं आपको चुनौती देता हूं कि बॉलीवुड में एक भी ऐसा निर्देशक या निर्माता बताएं जो इन सितारों की बुराई ना करता हो। क्या उनमें सार्वजनिक रूप से कुछ कहने की हिम्मत है? उनमें नहीं है। इसलिए वह पीड़ित होने के हकदार हैं। फिर दें 150 करोड़ रुपये घटिया काम के, सड़ी हुई एक्टिंग के। उन्होंने अपनी किस्मत सितारों से जोड़ दी है और यही कारण है कि मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया।’ 

उन्होंने कहा कि उनकी समस्या असली सितारों से नहीं है, बल्कि ऐसे लोगों से है जो कुछ भी हासिल न करने के बावजूद स्टार की तरह दिखते हैं।


यह खबर भी पढ़ें: Punit Malhotra: फराह खान ने पुनीत मल्होत्रा को दी जन्मदिन की शुभकामाएं, निर्देशक की शर्टलेस तस्वीर की शेयर


विवेक अग्निहोत्री का वर्क फ्रंट
विवेक अग्निहोत्री के आगामी कार्यों की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ है, जो बंगाल त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी है। इस फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed