सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Web Series ›   Lily Collins Start Emily In Paris Season 5 Shooting Soon In Rome

Emily in paris season 5: ‘एमिली इन पेरिस-5’ की जल्द होगी शूटिंग शुरू, दर्शकों को देखने को मिलेगी नई लव स्टोरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 18 Apr 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
सार

अब तक 'एमिली इन पेरिस' के कई सीजन आ चुके हैं। इस इंग्लिश रोमांटिक ड्रामा सीरीज को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। जल्द ही ‘एमिली इन पेरिस 5’ की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। जानिए, कहां और कब से शुरू होगी इस सीरीज की शूटिंग। 

Lily Collins Start Emily In Paris Season 5 Shooting Soon In Rome
एमिली इन पेरिस-5 की जल्द होगी शूटिंग शुरू - फोटो : एक्स(ट्विटर)@Netflix
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पेरिस के बैकड्रॉप पर बनीं एक रोमांटिक सीरीज ‘एमिली इन पेरिस’ में लिली कोलिन्स, एमिली का किरदार निभाती हैं। जल्द ही वह इसके पांचवें सीजन में भी नजर आएंगी। लिली कोलिन्स जल्द ही इस सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी। इस बार दर्शकों को एमिली की कहानी में एक नई लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इसमें खूब सारा ड्रामा, रोमांस भी होगा।  

Trending Videos


कहां और कब होगी शूटिंग 
'एमिली इन पेरिस 5' की शूटिंग मई महीने से शुरू होगी, यह शूटिंग रोम में की जाएगी। इसके बाद पेरिस में शूटिंग की जाएगी। इस बार एमिली (लिली कोलिन्स) इटली में अपने नए लवर के साथ रोमांस करती दिखेगी। एमिली के नए लवर का रोल यूजेनियो फ्रांसेचिनी ने निभाया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: Hai Junoon: संगीत के लिए भिड़ेंगे नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज, ‘है जुनून’ का टीजर हुआ रिलीज 

एमिली के खड़ी होंगी मुश्किलें 
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस बार एमिली के लिए सीरीज में कंफ्यूज वाली कंडीशन बन जाएगी। दरअसल, इस बार उसके सामने तीन पुरुष हैं, जो उसे प्यार करते हैं। अब एमिली किसे चुनेगी? एमिली की जिंदगी में जो तीन लोग शामिल होंगे, वे लुकास ब्रावो (गेब्रियल), लुसिएन लैविस्काउंट (अल्फी) और यूजेनियो फ्रांसेचिनी हैं। एमिली के किरदार की बात की जाए तो वह जिंदगी को भरपूर और खुशी से जीने में यकीन रखती है। 

ये खबर भी पढ़ें: Ali Fazal-Sonali Bendre: इस वेब सीरीज में साथ नजर आएंगे सोनाली बेंद्रे और अली फजल, कहानी का प्लॉट है रोमांचक 

ये एक्टर भी नजर आएंगे 
‘एमिली इन पेरिस 5’ में इस बार भी कुछ नामी फ्रांसीसी एक्टर्स नजर आएंगे। इसमें फिलीपीन लेरॉय, सैमुअल अर्नोल्ड, ब्रूनो, विलियम अबैडी, एशले पार्क जैसे नाम शामिल हैं। ये लोग पिछले कुछ सीजन में भी नजर आए थे। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed