कौन हैं देश की पहली AI अदाकारा नैना? 'ट्रुथ एंड लाइज' से किया है डेब्यू; सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग
Who is Naina Avtr: एआई तकनीक हर जगह पैर पसार रही है। मनोरंजन इंडस्ट्री में भी इसका खूब दबदबा है। देश की पहली एआई एक्ट्रेस नैना अवतार इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। सीरीज 'ट्रुथ एंड लाइज' से नैना का डेब्यू हुआ है।
विस्तार
नैना अवतार का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है। नैना भारत की पहली एआई अभिनेत्री हैं, जिनका डेब्यू हो चुका है। नैना की पहली सीरीज है 'ट्रुथ एंड लाइज'। अपने डेब्यू को लेकर नैना उतनी ही चर्चा बटोर रही हैं, जितना कि कोई रियल कलाकार। बता दें कि इससे पहले नैना बतौर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं।
इन्फ्लुएंसर के रूप में किया गया था लॉन्च
माइक्रो ड्रामा सीरीज 'ट्रुथ एंड लाइज' में नैना ह्यूम एक्टर्स के साथ नजर आई हैं। नैना, दरअसल अवतार मेटा लैब्स की क्रिएशन हैं। वह एक डिजिटल कलाकार है, जिसे टेक्नोलॉजी और मानवीय कहानी कहने की भावनात्मक गहराई के साथ डिजाइन किया गया है। नैना को शुरुआत में एक एआई इन्फ्लुएंसर के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन सीरीज 'ट्रुथ एंड लाइज' के साथ उसने एक अदाकारा के रूप में अपना सफर शुरू किया है।
कहां देख सकते हैं नैना की सीरीज
जियो हॉटस्टार की 'महाभारत: एक धर्मयुद्ध' भारत की पहली एआई-बेस्ड सीरीज है। इसके अलावा कई अन्य एआई- बेस्ड फीचर फिल्में पाइपलाइन में हैं। मगर, नैना अवतार एक अनोखी एआई कलाकार है। नैना को भारतीय इमोशनल ग्रामर, फैमिली वैल्यू, फ्रेंड्स जैसी भावनात्मक भाषा के साथ तैयार किया गया है। नैना की डेब्यू सीरीज 'ट्रुथ एंड लाइज' आठ एपिसोड की है। यह नैना के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उपलब्ध है।
A post shared by N A I N A ❤️ India’s First AI Superstar! (@naina_avtr)
इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग
नैना की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर किसी कलाकार जितने ही नैना के भी फॉलोअर्स हैं। उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। नैना की पहली सीरीज को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शकों को नैना की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। यूजर्स लिख रहे हैं कि कमाल का प्रयोग है।