{"_id":"68c9a091609186a2220bf031","slug":"yaad-rakho-hum-kaun-hain-ishitta-arun-and-sonu-nigam-reunite-to-recreate-bijuria-magic-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 'बिजुरिया' गाने पर इशिता और सोनू निगम जमकर झूमे, कहा- '26 साल बाद भी जवाब वही है...'","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Viral Video: 'बिजुरिया' गाने पर इशिता और सोनू निगम जमकर झूमे, कहा- '26 साल बाद भी जवाब वही है...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Ishitta Arun And Sonu Nigam: सोशल मीडिया पर इशिता और सोनू निगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ने 'बिजुरिया' गाने पर बेहतरीन डांस किया है।

इशिता अरुण और सोनू निगम
- फोटो : इंस्टाग्राम@ishitta.arun
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इशिता अरुण और सोनू निगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक बार फिर साथ आए हैं। उन्होंने साल 1999 में अपने मशहूर गाने 'बिजुरिया' में एक साथ डांस किया था। इस वीडियो में दोनों एक बार फिर साथ आए हैं। इस गाने को दोबारा बनाया गया है। जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने इस गाने पर डांस किया है। गाना 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में है।

Trending Videos
सोनू ने की 'बिजुरिया' की तारीफ
वायरल वीडियो में इशिता और सोनू कहते हैं 'बच्चों ने अच्छा किया है', जिस पर सोनू कहते हैं 'बहुत मस्त किया है, बहुत अच्छा किया है'। बातचीत जारी रहती है और फिर वह कहते हैं, 'हमने भी अच्छा ही किया था।' इस पर इशिता जवाब देती हैं 'हमारे जमाने के हिसाब से बहुत अच्छा था। लाल जैकेट, हरी पोशाक... याद है ना, सोनू?'
वायरल वीडियो में इशिता और सोनू कहते हैं 'बच्चों ने अच्छा किया है', जिस पर सोनू कहते हैं 'बहुत मस्त किया है, बहुत अच्छा किया है'। बातचीत जारी रहती है और फिर वह कहते हैं, 'हमने भी अच्छा ही किया था।' इस पर इशिता जवाब देती हैं 'हमारे जमाने के हिसाब से बहुत अच्छा था। लाल जैकेट, हरी पोशाक... याद है ना, सोनू?'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
गाने पर झूमे सोनू-इशिता
आह भरते हुए सोनू कहते हैं। 'अब नहीं हो पाएगा यार' स्तब्ध इशिता पूछती हैं 'आपका क्या मतलब है? इसके बाद इशिता कहती हैं 'मत भूलो हम कौन हैं, करके दिखाएंगे।' इसके बाद इशिता सोनू का हाथ पकड़कर उठती हैं। फिर दोनों गाने पर झूमते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए, इशिता ने कैप्शन में लिखा, '26 साल बाद भी जवाब वही है, बेशक हम ये कर सकते हैं।'
आह भरते हुए सोनू कहते हैं। 'अब नहीं हो पाएगा यार' स्तब्ध इशिता पूछती हैं 'आपका क्या मतलब है? इसके बाद इशिता कहती हैं 'मत भूलो हम कौन हैं, करके दिखाएंगे।' इसके बाद इशिता सोनू का हाथ पकड़कर उठती हैं। फिर दोनों गाने पर झूमते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए, इशिता ने कैप्शन में लिखा, '26 साल बाद भी जवाब वही है, बेशक हम ये कर सकते हैं।'

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
1999 में रिलीज हुआ था गाना
'बिजुरिया' को सबसे पहले 1999 में सोनू निगम के हिट एल्बम मौसम में रिलीज किया गया था। अपनी यादगार धुन और खास बीट के साथ, यह गाना 2000 के दशक की शुरुआत में काफी हिट रहा था। सोनू निगम ने अब एक बार फिर इस नए संस्करण को अपनी आवाज दी है, जिसे वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत इस फिल्म में शामिल किया गया है।
'बिजुरिया' को सबसे पहले 1999 में सोनू निगम के हिट एल्बम मौसम में रिलीज किया गया था। अपनी यादगार धुन और खास बीट के साथ, यह गाना 2000 के दशक की शुरुआत में काफी हिट रहा था। सोनू निगम ने अब एक बार फिर इस नए संस्करण को अपनी आवाज दी है, जिसे वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत इस फिल्म में शामिल किया गया है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टारकास्ट
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के सहायक कलाकारों में मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय, अभिनव शर्मा और अन्य शामिल हैं।
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के सहायक कलाकारों में मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय, अभिनव शर्मा और अन्य शामिल हैं।