सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   yami gautam emraan hashmi haq gets ua certificate zero cuts junglee pictures film

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी, बिना किसी कट के पास हुई फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 04 Nov 2025 01:06 PM IST
सार

Haq Got UA Certificate: अभिनेत्री यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ बिना किसी कट के पास कर दिया गया है।

विज्ञापन
yami gautam emraan hashmi haq gets ua certificate zero cuts junglee pictures film
इमरान हाशमी और यामी गौतम - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यामी गौतम और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'हक' को सेंसर बोर्ड से बड़ी राहत मिल गई है। फिल्म को किसी भी तरह का कट नहीं लगा है और इसे UA सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल गई है। यानी 13 साल से ऊपर के दर्शक इसे देख सकेंगे। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसकी कहानी ने पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है।
Trending Videos


यामी-इमरान की फिल्म को हरी झंडी
जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को भारत के अलावा यूएई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूके के सेंसर बोर्ड से भी क्लीन चिट मिल चुकी है। सभी देशों में इसे परिवार सहित देखने योग्य बताया गया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 'हक' को भारत में 28 अक्टूबर 2025 को UA 13+ सर्टिफिकेट मिला है, जबकि यूएई में PG15, और बाकी देशों में PG रेटिंग दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन




यामी गौतम ने फिल्म को लेकर क्या कहा?
यामी गौतम ने हाल ही में टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि फिल्म में किसी भी देश में कोई कट नहीं लगाया गया है। खासतौर पर यूएई में इसे 15+ सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म हर किसी के लिए उपयुक्त है। यामी ने कहा, 'अगर वहां किसी समुदाय को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, तो भारत में भी चिंता की बात नहीं होनी चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म किसी धर्म या विचारधारा के खिलाफ नहीं बल्कि समाज में एक स्वस्थ बहस की जरूरत पर बनी है।

यह खबर भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव संग काम कर चुकीं भोजपुरी अभिनेत्री का MMS हुआ वायरल, एक्ट्रेस ने खुद बताया पूरा सच

फिल्म की कहानी 
‘हक’ की कहानी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 में वर्णित समान नागरिक संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 से प्रेरित है। फिल्म एक मां की कहानी दिखाती है जो अपने और अपने बच्चों के अधिकारों की लड़ाई अदालत में लड़ती है। कहानी धर्म, परिवार, पहचान और न्याय जैसे गंभीर मुद्दों को संवेदनशीलता से छूती है।

फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा शीबा चड्ढा, वार्तिका सिंह, दानिश हुसैन और असीम हट्टनगड़ी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। जंगली पिक्चर्स के साथ इंसोम्निया फिल्म्स और बवेजा स्टूडियोज़ ने भी इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed