सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   first phase election in bihar district wise bihar election campaign stop time bihar news

Bihar Election: बिहार चुनाव में पहले चरण का प्रचार खत्म; अब 121 सीटों के प्रत्याशी क्या करेंगे, क्या नहीं?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 04 Nov 2025 05:33 PM IST
सार

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो रहा है। मंगलवार 4 नवंबर को शाम 5 बजे के बाद प्रचार बंद हो गया। अब जनसंपर्क का विकल्प रहेगा। चुनाव आयोग ने 16 सीटों और एक सीट के कुछ बूथों पर मतदान का समय घटाया है।

विज्ञापन
first phase election in bihar district wise bihar election campaign stop time bihar news
चुनाव आयोग कार्यालय पटना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार 4 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम गया है। जिन 18 जिलों में मतदान 6 नवंबर को है, वहां जनसभाएं अब नहीं हो सकेंगी। छोटी-मोटी सभा भी नहीं। अखबारों में विज्ञापन भी 5 और 6 नवंबर को नहीं आएंगे। आज शाम 5 बजे के बाद, अब विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रत्याशी 5 नवंबर की रात तक सिर्फ जनसंपर्क कर सकेंगे और उसमें वह मजमा जैसा भी नहीं लगा सकेंगे। 

Trending Videos

18 जिलों की 121 सीटों पर 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं
बिहार में पहले चरण मतदान के लिए गजट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी किया गया था। 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया हुई। दीपावली के दिन, 20 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर नामांकन हुआ। यह जिले हैं- मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर। इन 121 सीटों पर कुल 2496 नामांकन दाखिल हुए थे। जांच के क्रम में 1939 को वैध पाया गया। उनमें से 70 प्रत्याशियों ने नामांकन बाद में वापस ले लिया। इसके बाद, कई सेट में नामांकन की छंटनी करते हरेक प्रत्याशी के एक नामांकन को लिया गया तो प्रत्याशियों की कुल वास्तविक संख्या 1314 रह गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


आज प्रचार बंद और इधर चुनावकर्मियों की गतिविधि बढ़ी
दीपावली-छठ की छुट्टी के बीच राजनीतिक दलों का प्रचार किसी तरह चला, लेकिन छठ के बाद जब गति बढ़ी भी तो जनसभाओं और माइक के प्रचार पर ही सारा ध्यान रहा। होर्डिंग-बोर्ड-बैनर और पोस्टर वगैरह बहुत कम नजर आए। अब 6 नवंबर को मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। मतदान कर्मियों को आज इन सभी जिलों में ड्यूटी संबंधित कागजात लेने के लिए बुलाया गया। कल सभी मतदान कर्मी ईवीएम-वीवीपैट आदि लेंगे और रात में मतदान केंद्र पर पहुंच भी जाएंगे, ताकि 6 नवंबर को सुबह 5 बजे से मॉक पोल कराने के बाद निर्धारित समय पर मतदान शुरू करा सकें। मतदान शुरू होने का समय आम तौर पर सुबह 7 बजे रखा गया है और वोटिंग खत्म होने का समय शाम 6 बजे है। कुछ सीटों पर यह समय 5 बजे शाम तक रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed