{"_id":"6909c9a54c3195ea7c04ad54","slug":"bihar-election-an-fir-has-been-registered-against-the-jdu-mp-news-in-hindi-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: 'घर से उसी को निकलने दो जो हमारे पक्ष में वोट करे!' ललन सिंह का वीडियो वायरल; एफआईआर हुई दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Bihar Election: 'घर से उसी को निकलने दो जो हमारे पक्ष में वोट करे!' ललन सिंह का वीडियो वायरल; एफआईआर हुई दर्ज
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना             
                              Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 03:09 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                बिहार चुनावों से पहले, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर एक वीडियो सामने आने के बाद दर्ज की गई, जिसमें वह कह रहे थे कि चुनाव के दिन बिहार में विपक्षी नेताओं को उनके घरों से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        ललन सिंह
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। मोकामा में दिए भाषण पर राजनीतिक हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने भी एक्शन लिया है और ललन सिंह को पहले नोटिस जारी किया गया और अब उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पृष्टि नहीं करता है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Live Updates: ' 6 तारीख को गलती हुई, तो फिर अपहरण, फिरौती व जंगलराज लौट आएगा', अमित शाह का बयान
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
राजद ने ली चुटकी
राजद ने एक्स' पोस्ट में लिखा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है. घर में बंद कर देना है और अगर ज्यादा हाथ-पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है।" इसके साथ ही, राजद ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस ने 'एक्स' पर ललन सिंह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह का कहना है कि जो लोग भाजपा-जदयू के खिलाफ वोट करने वाले हैं, चुनाव के दिन उन्हें घर से निकलने मत दो।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                Ahead of the Bihar elections, an FIR was registered against Union Minister Lalan Singh alias Rajiv Ranjan Singh after a video surfaced of him saying that Opposition leaders should not be allowed to step out of their houses on election day in Bihar.
विज्ञापनविज्ञापन
(Source: District… pic.twitter.com/7R7CmlTfMX — ANI (@ANI) November 4, 2025
ये भी पढ़ें- Live Bihar Election Live Updates: ' 6 तारीख को गलती हुई, तो फिर अपहरण, फिरौती व जंगलराज लौट आएगा', अमित शाह का बयान
राजद ने ली चुटकी
राजद ने एक्स' पोस्ट में लिखा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है. घर में बंद कर देना है और अगर ज्यादा हाथ-पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है।" इसके साथ ही, राजद ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस ने 'एक्स' पर ललन सिंह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह का कहना है कि जो लोग भाजपा-जदयू के खिलाफ वोट करने वाले हैं, चुनाव के दिन उन्हें घर से निकलने मत दो।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है।कहाँ है मरा हुआ आयोग? pic.twitter.com/BQRMQpAW3H
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 4, 2025