RJ Mahvash: क्या चहल का चयन न होने पर दुखी हैं महवश? एशिया कप के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन पर पूछा यह सवाल
RJ Mahvash On Team India Selection: एशिया कप 2025 के लिए आज टीम इंडिया का चयन हुआ है। अब इस चयन पर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है।

विस्तार
पिछले कुछ वक्त से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों ने खुलकर तो कभी अपने रिलेशन को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन अक्सर दोनों साथ देखे जाते हैं और एक-दूसरे का सपोर्ट करते दिखते हैं। अब आज एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा होने के बाद आरजे महवश ने एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ये स्टोरी अब चर्चा का विषय बनी हुई है।

महवश ने लोगों से पूछा सवाल
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए आज भारतीय टी20 टीम की घोषणा हुई। इस टीम की कमान टी20 के पर्मानेंट कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ में ही है। टीम में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं। लेकिन इस टीम में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं है। अब टीम के सेलेक्शन को लेकर महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।
इसमें उन्होंने बीसीसीआई के उस ट्वीट की फोटो शेयर की है, जिसमें एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुई टीम के सदस्यों के नाम हैं। इसको शेयर करते हुए महवश ने भारतीय टीम को एशिया कप के लिए बधाई दी है। लेकिन इसके साथ ही महवश ने इस टीम को लेकर लोगों से उनकी राय भी पूछी है। महवश ने लोगों से पूछा है कि इस टीम के बारे में आप लोगों का क्या सोचना है?
चहल के टीम में न होने से नाखुश महवश ?
महवश की इस स्टोरी को अब एशिया कप की टीम में चहल के ना होने से जोड़ा जा रहा है। बेशक महवश ने सिर्फ लोगों की राय पूछी है। लेकिन महवश का अंत में लोगों से सवाल पूछना ये ही दर्शाता है कि कहीं न कहीं वो टीम में युजवेंद्र चहल के न होने से नाखुश हैं।
मुंबई की बारिश में फंसी महवश, लोगों से की बाहर न निकलने की अपील
इसके अलावा आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी मुंबई में हो रही बारिश को लेकर भी शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस बारिश में खुद के फंसने की बात बताई है। इस स्टोरी में महवश ने एक कार की सड़क में भरे पानी में डूबी हुई तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “मुंबईकर कृपया सुरक्षित रहें। बाहर मत जाओ। बहुत बुरा फंस के आ रही हूं मैं भी। यह वास्तव में असुरक्षित और डरावना है। घर पर रहो। बारिश रुक ही नहीं रही है 4 दिन से।”
काफी वक्त से चहल से जुड़ रहा है महवश का नाम
धनश्री से तलाक होने के बाद युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों एक-दूसरे को कई मौकों पर खुलकर सपोर्ट करते भी दिखे हैं। चहल की बात करें तो इस स्पिनर गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। यह एक टी20 मैच ही था। इसके बाद से चहल टीम इंडिया से बाहर हैं।