Zareen Khan: कैटरीना कैफ संग अपना 'फैनगर्ल मोमेंट' देख इमोशनल हुईं जरीन खान, बोलीं- किसी सपने के सच होने जैसा
Zareen Khan Katrina Kaif Video: बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कैटरीना का ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अब खुद जरीन ने भी शेयर किया है।
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पुराने पलों को याद करते हुए काफी इमोशनल हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया जिसमें वो कैटरीना कैफ से ऑटोग्राफ लेते हुए नजर आ रही हैं। ये वीडियो फिल्म 'रेस' की प्रीमियर नाइट का है, जब जरीन इंडस्ट्री का हिस्सा भी नहीं थीं। वीडियो के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है जिसने उनके फैंस को भी इमोशनल कर दिया।
'एक आम लड़की जो बस सपना देख रही थी'
वीडियो में जरीन को कैटरीना कैफ से मिलते हुए देखा जा सकता है। वो बेहद खुश नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर एक मासूम सी मुस्कान है। पोस्ट में जरीन ने लिखा कि वो उस वक्त बस एक आम लड़की थीं, जो बॉलीवुड की चमक-दमक से प्रभावित थीं और उन्हें ये भी नहीं पता था कि एक दिन वह खुद भी इसी इंडस्ट्री का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने लिखा कि उस समय उनके एक दोस्त की बदौलत उन्हें प्रीमियर में जाने का मौका मिला और वही लम्हा आज भी उनके दिल में बसा हुआ है।
View this post on Instagram
‘कैटरीना मेरी इंस्पिरेशन थीं’
जरीन ने लिखा कि उस वक्त वो कैटरीना कैफ की दीवानी थीं और उन्हें देखकर उनकी आंखों में एक अलग ही चमक थी। उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी वो पल याद है जब उन्होंने पहली बार कैटरीना को सामने से देखा था – वो पल उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। ज़रीन ने अपने पोस्ट में यह भी माना कि उस समय कैटरीना को देखकर उन्हें खुद में आत्मविश्वास आया और एक सपना जन्मा।
'कैटरीना से तुलना बनी मुसीबत'
हालांकि, इंडस्ट्री में कदम रखते ही जरीन को कैटरीना से तुलना किए जाने लगी। जहां शुरुआत में ये बात उन्हें गर्व से भर देती थी, वहीं धीरे-धीरे यह उनके लिए बोझ बन गया। जरीन ने खुलकर स्वीकार किया कि उन्हें इस तुलना से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि एक समय में वो अपने वजन और लुक्स को लेकर पहले ही असहज थीं, ऐसे में बार-बार तुलना किया जाना उन्हें अंदर से तोड़ने लगा।
बॉलीवुड में जरीन का सफर
2010 में सलमान खान के साथ 'वीर' फिल्म से डेब्यू करने वाली जरीन ने इसके बाद 'रेडी' के गाने 'कैरेक्टर ढीला' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में अपनी जगह बनाई। हालांकि उन्होंने संघर्षों का सामना भी किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। 2019 में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'चाणक्य' से साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखा।
फैंस बोले – 'इसीलिए आप इंस्पिरेशनल हैं'
जरीन के इस थ्रोबैक वीडियो और पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि जरीन की ये ईमानदारी और भावुकता उन्हें औरों से अलग बनाती है। किसी ने लिखा कि यह देखकर यकीन होता है कि सपने सच होते हैं।