सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Zubeen Garg Death Case Singer Was Drunk And He Had Declined Life Jacket Coroner Court Told In Singapore

नशे में थे जुबीन गर्ग, लाइफ जैकेट पहनने से कर दिया था इनकार, सिंगापुर की अदालत में जांच अधिकारी का दावा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 14 Jan 2026 05:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग की मौत के मामले में अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सिंगापुर की अदालत में जांच अधिकारी ने इस मामले में एक नया बयान दिया है। जानिए क्या है वो नई जानकारी…

Zubeen Garg Death Case Singer Was Drunk And He Had Declined Life Jacket Coroner Court Told In Singapore
जुबीन गर्ग - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का मामला अभी भी सुलझा नहीं है। अब इस मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सिंगर की मौत सिंगापुर में हुई थी। अब सिंगापुर की एक अदालत को मुख्य जांच अधिकारी की ओर से आज बताया गया कि जुबीन गर्ग पिछले सितंबर में लाजरस द्वीप के पास अत्यधिक नशे में थे और लाइफ जैकेट पहनने से इनकार करने के बाद डूब गए थे।

Trending Videos

अधिकारी ने ये बताया
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य जांच अधिकारी ने अदालत को जांच की शुरुआत में बताया कि गायक ने पहले लाइफ जैकेट पहनी थी। लेकिन बाद में उसे उतार दिया और फिर उन्हें दी गई दूसरी लाइफ जैकेट पहनने से भी इनकार कर दिया। चैनल ने अधिकारी के हवाले से बताया कि उस समय जुबीन गर्ग अत्यधिक नशे में थे और कई गवाहों ने उन्हें नौका की ओर वापस तैरने की कोशिश करते देखा। जब वे बेहोश हो गए और उनका चेहरा पानी में डूब गया। गर्ग को तुरंत नौका पर वापस लाया गया और उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया, लेकिन उसी दिन बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन


सिंगापुर पुलिस का किसी भी साजिश से इंकार
अदालत को यह भी बताया गया कि जुबीन को हाई ब्लडप्रेशर और मिर्गी की बीमारी थी। जानकारी में उनको आखिरी मिर्गी का दौरा 2024 में पड़ा था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि घटना वाले दिन उन्होंने मिर्गी की अपनी नियमित दवा ली थी या नहीं। रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर पुलिस को उनकी मौत में किसी भी प्रकार की साजिश का संदेह नहीं है। जांच के लिए कुल 35 गवाहों को बुलाया गया, जिनमें यॉट पर मौजूद गवाह, यॉट कप्तान, पुलिस अधिकारी और पैरामेडिक्स शामिल हैं। मामले के मुख्य जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि जुबीन और यॉट पर मौजूद लगभग 20 लोगों, जिनमें उनके दोस्त और साथी शामिल थे, सभी ने कुछ नाश्ता किया और शराब पी थी।

जुबीन ने पी थी शराब
कई गवाहों का कहना है कि उन्होंने जुबीन को शराब पीते देखा था।  जांच अधिकारी ने उस दिन की घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए कहा कि पहली बार तैरते समय गर्ग ने अपनी लाइफ जैकेट उतार दी और बाद में यॉट पर वापस चले गए और उन्हें थका हुआ कहते हुए सुना गया। जब उन्होंने दोबारा तैरना शुरू किया, तो उन्हें एक दूसरी, छोटी लाइफ जैकेट दी गई, लेकिन उन्होंने उसे पहनने से इनकार कर दिया। वे बिना लाइफ जैकेट के पानी में उतरे और अकेले ही लाजरस द्वीप की ओर तैरने लगे। जुबीन के शव की जांच से पता चला कि उनकी मौत का कारण डूबना था। रिपोर्ट के अनुसार, उनके शरीर पर कुछ चोटें पाई गईं, लेकिन ये चोटें सीपीआर और बचाव प्रयासों के दौरान लगी थीं। उनके खून में हाई ब्लडप्रेशर और मिर्गी की दवाइयों के अलावा कोई और दवा नहीं मिली।

Zubeen Garg Death Case Singer Was Drunk And He Had Declined Life Jacket Coroner Court Told In Singapore
जुबीन गर्ग - फोटो : सोशल मीडिया
घटना के वक्त काफी नशे में थे जुबीन
अदालत को बताया गया कि जांच में पाया गया कि जुबीन के ब्लड में अल्कोहल की मात्रा 333 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर थी, जो गंभीर नशा का संकेत देती है। पुलिस ने सिंगर के होटल के कमरे से 750 मिलीलीटर स्कॉच व्हिस्की की एक बोतल भी जब्त की, जिसमें 43 प्रतिशत अल्कोहल था और बोतल 25 प्रतिशत भरी हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, कई गवाहों के बयानों के आधार पर अदालत में दिए गए सबूतों से पता चलता है कि जुबीन गर्ग ने न तो आत्महत्या की और न ही उन्हें पानी में धकेलने का कोई साक्ष्य है। वो खुद तैरने के लिए पानी में कूदे थे। सिंगर का पोस्टमार्टम करने वाले फोरेंसिक पैथोलॉजिस्ट ने गवाही दी कि यह कंफर्म नहीं हो सका कि उन्हें दौरा पड़ा था या नहीं, क्योंकि जीभ कटने जैसे कोई लक्षण नहीं थे।

सिंगर के मुंब और नाक से निकल रहा था झाग
यॉट के कैप्टन ने अपनी गवाही में कहा कि मैंने उनके दोस्त से कहा कि वह नशे में हैं। अगर वह पानी में जाना चाहते हैं, तो उन्हें लाइफ जैकेट पहननी चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, जब कैप्टन ने जुबीन का सिर पानी से बाहर निकाला, तो उनके मुंह और नाक से बहुत सारा झाग निकल रहा था और उससे भयानक बदबू आ रही थी।

सिंगापुर में परफॉर्मेंस के लिए गए थे जुबीन
आज जांच शुरू होने से पहले सिंगर के चाचा मनोज कुमार बोरठाकुर ने अदालत में अपना तैयार किया हुआ बयान पढ़ा, जिसमें उन्होंने जुबीन की मौत को लेकर परिवार की कई चिंताओं को उठाया। चाचा के कई सवालों के जवाब में राज्य कोरोनर एडम नखोदा ने कहा कि मांगी गई कुछ बातें मौत के कारणों से संबंधित नहीं थीं। बता दें कि 52 वर्षीय जुबीन गर्ग 19 सितंबर 2025 को एक यॉट ग्रुप के साथ थे। वो सिंगापुर में आयोजित उत्तर पूर्व भारत महोत्सव में परफॉर्मेंस देने गए थे। लेकिन कार्यक्रम से एक दिन पहले डूबने से उनकी मृत्यु हो गई।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed