सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check: A one-year-old video is being shared as a tourist falling into Sail Lake.

Fact Check: एक साल पुराने की वीडियो को सेल झील में पर्यटक के गिरने के ताजा मामले से जोड़कर किया जा रहा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 21 Jan 2026 08:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सेला झील पर एक पर्यटक की गिरने से मौत हो गई है। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। 

Fact Check: A one-year-old video is being shared as a tourist falling into Sail Lake.
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरुणाचल प्रदेश में कुछ दिन पहले सेला झील पर एक पर्यटक की गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग नदी में फंसे नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अरुणाचल के सेला झील तीन पर्यटक गिर गए, जहां एक की मौत हो गई। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एक साल पहले का है। दरअसल, 17 जनवरी को  सेला झील में केरल के तीन पर्यटक पानी में डूब गए। एक को जैसे-तैसे बचा लिया गया है। वहीं, दूसरे का शव बरामद किया गया। यह हादसा जम चुकी झील पर चलते समय अचानक बर्फ की मोटी परत टूट गई थी। जबकि, शेयर किया जा रहा वीडियो एक साल पहले का है। तब भी इसी तरह का हादसा हुआ था।  

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो अरुणाचल के सेला झील तीन पर्यटकों के गिरने का है। 

Thoughts from common subject's नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, “ आज की ताजा खबर, अरुणाचल प्रदेश सेला झील पर जानलेवा हादसा: तीन पर्यटक जमी हुई झील में गिर गए, एक का शव बरामद, दूसरे को बचाया गया, एक अभी भी लापता है... दोस्तों, जागरूकता फैलाने के लिए इस वीडियो को शेयर करें।” पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

 

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।


पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें किरेन रिजिजू का एक्स पोस्ट मिला। यहां हमेंं वायरल वीडियो की क्लिप देखने को मिली। यह पोस्ट 5 जनवरी 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश के सेला झील पर। पर्यटकों के लिए मेरी सलाह: जमी हुई झीलों पर अनुभवी लोगों के साथ चलें, फिसलन भरी बर्फीली सड़कों पर सावधानी से गाड़ी चलाएं और हिमस्खलन से सावधान रहें। तापमान जमा देने वाला है, इसलिए गर्म कपड़े पहनें और आनंद लें। आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है।

आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 5 जनवरी 2025 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित सेला झील में फंसे चार पर्यटकों को लोगों के सूझबूझ के चलते जान बच गई। तवांग स्थित सेला झील, अपनी जमी हुई बर्फ के लिए प्रसिद्ध है। 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एक साल पहले का है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed