सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Fact Check picture of former US President Obama bowing head front of Iranian leader Khamenei is edited

Fact Check: एडिटेड है बराक ओबामा की ईरान के सर्वेच्च नेता खामेनेई के सामने सिर झुकाकर खड़े तस्वीर

फैक्ट चेक डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 20 Jan 2026 07:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ईरान के सर्वेच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के सामने सिर झुकाकर खड़े हैं। हमारी पड़ताल में यह तस्वीर एडिटेड निकली है।  

Fact Check picture of former US President Obama bowing head front of Iranian leader Khamenei is edited
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सामने सिर झुकाकर खड़े हैं। इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सामने सिर झुकाए खड़े थे। यह दौर अमेरिका के इतिहास में सबसे बुरा था। अब अमेरिका की बागडोर सही राष्ट्रपति ने संभाली है। 

Trending Videos

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि इस दावे में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर भी असली नहीं है। इस तस्वीर को दोनों लोगों की अलग-अलग घटना के दौरान दी गई प्रतिक्रिया को जोड़कर बनाया गया है। इस तस्वीर के साथ झूठा दावा किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सामने सिर झुकाए थे।

जेम्स वुड्स (@RealJamesWoods) नाम के एक एक्स यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करके लिखा “अमेरिकी इतिहास का सबसे बुरा दौर। लेकिन अपनी ज़िंदगी में मैंने इस चापलूस घटिया इंसान को गटर में जाते देखा है, और एक असली राष्ट्रपति को बागडोर संभालते देखा है। भगवान का शुक्र है।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 


इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। 

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें दोनों की मुलाकात की कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। लेकिन हमें बराक ओबामा की एक तस्वीर उनके फेसबुक अकाउंट पर शेयर मिली। इस तस्वीर में वे वैसे ही झुक कर खड़े हैं जैसा वायरल तस्वीर में दिख रहा है। लेकिन फेसबुक पर शेयर की गई फोटो में वे किसी बच्चे के सामने ऐसे खड़े थे। उन्होंने 2010 में इस तस्वीर को शेयर करके लिखा था “8 मई, 2009 व्हाइट हाउस के एक टेम्पररी स्टाफ़र, कार्लटन फिलाडेल्फिया, अपने परिवार को प्रेसिडेंट ओबामा के साथ फेयरवेल फोटो खिंचवाने के लिए ओवल ऑफिस लाए। कार्लटन के बेटे ने धीरे से प्रेसिडेंट से कहा कि उसने अभी-अभी प्रेसिडेंट ओबामा जैसा हेयरकट करवाया है, और पूछा कि क्या वह प्रेसिडेंट के सिर को छूकर देख सकता है कि क्या वह उसके सिर जैसा ही लगता है।” (आधिकारिक व्हाइट हाउस फोटो: पीट सूज़ा)

रिवर्स इमेज सर्च से हमने कन्फर्म किया है कि अली खामेनेई की तस्वीर 2005 की है, लेकिन उसमें बराक ओबामा नहीं हैं। यह तस्वीर गेटी इमेजेज पर हमें मिली। इसे फ्रेंच न्यूज़ एजेंसी AFP के फोटोग्राफर अट्टा केनारे ने लिया था। यह 3 अगस्त, 2005 को महमूद अहमदीनेजाद के ईरान के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह की है। फोटो में, अयातुल्ला खामेनेई हाथ जोड़े हुए और उनके सामने वही माइक्रोफ़ोन दिख रहा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा है। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ातल में यह साफ है कि तस्वीर असली नहीं बल्कि दो लोगों की अलग-अलग घटनाओं का तस्वीर को जोड़कर एक बनाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed