Fact Check: ट्रेन हादसे के एआई से बने वीडियो को बरेली की असली घटना बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल
Fact Check: सोशल मीडिया पर ट्रेन हादसे का वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि बरेली में ट्रेन पुल से नीचे गिर गई है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक ट्रेन के एक्सीडेंट का वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन नदी के ऊपर बने पुल को पार कर रही है। अचानक पुल टूट जाने के कारण ट्रेन के कई डिब्बे पानी में समा जाते हैं। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बरेली में बड़ा हादसा हुआ है। चलती ट्रेन पटरी से उतरकर रामगंगा नदी में गिर गई है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया है कि इस तरह की कोई घटना बरेली में नहीं हुई है। यह वीडियो पूरी तरह के नकली है। इस वीडियो को एआई की मदद से बनाया गया है। वीडियो को शेयर करके गलत जानकारी फैलाई जा रही है।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि बरेली में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां एक ट्रेन पुल से नीचे गिर गई है।
Kaurhardeep92 नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो के ऊपर लिखा गया था “बरेली में बड़ा हादसा हुआ है। चलती ट्रेन पटरी से उतरकर रामगंगा नदी में गिर गई है।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
इस तरह के कई और दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे कीवर्ड के माध्यम से बरेली में इस तरह की किसी घटना के बारे में इंटरनेट पर सर्च करने की कोशिश की। लेकिन हमें यहां इस तरह के किसी हादसे से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। आगे हमने इस पोस्ट पर कुछ कमेंट दिखे। इन कमेंट में बताया गया था कि वीडियो एआई के माध्यम से बना हुआ है। वीडियो एआई के माध्यम से बना है या नहीं इस बारे में जानने के लिए हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल से जांचा। वीडियो को हाइव मॉडरेशन से सर्च करने पर इसने हमें बताया कि वीडियो 99.8 प्रतिशत एआई के माध्यम से बना हुआ है।
आगे हमने एक और एआई डिटेक्शन टूल से इस वीडियो को सर्च किया। साइट इंजन नाम के एआई डिटेक्शन टूल पर वीडियो के कीफ्रेम को जांचने पर हमें पता चला कि वीडियो के 93 प्रतिशत एआई से बना होने का संभावना है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है के ट्रेन हादसे का एआई से बने वीडियो को असली बताकर शेयर किया जा रहा है।