Bhai Dooj 2025 Instant Makeup: भाई दूज के दिन मिनटों में पाएं ग्लोइंग लुक, जानें कैसे
Bhai Dooj 2025 Makeup Tips: यहां कुछ इंस्टेंट मेकअप टिप्स बताए जा रहे हैं, जो मिनटों में आपको फेस्टिव ग्लो देंगे और आपकी लुक को परफेक्ट बनाएंगे।

विस्तार
आज भाई दूज है और इस मौके पर बहनें तैयार होकर पूजा करती हैं, फिर भाई के मस्तक पर तिलक करके पर्व मनाती हैं। ऐसे में ये त्योहार सिर्फ रिश्तों का नहीं, बल्कि अपने अंदर की खूबसूरती को निखारने का भी मौका होता है। भाई दूज की पूजा, फोटो और फैमिली गेट-टुगेदर के बीच अगर आपको मेकअप के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल रहा है तो परेशान न हों। यहां कुछ इंस्टेंट मेकअप टिप्स बताए जा रहे हैं, जो मिनटों में आपको फेस्टिव ग्लो देंगे और आपकी लुक को परफेक्ट बनाएंगे।

Bhai Dooj 2025: भाई दूज के दिन मिनटों में तैयार हो जाएंगे ये स्वादिष्ट पकवान, खाकर सब कहेंगे वाह
स्किन को तुरंत फ्रेश करें
चेहरा धोने के बाद बर्फ के टुकड़ों से हल्का मसाज करें। इससे त्वचा टाइट और फ्रेश दिखेगी। फिर लगाएं हल्का मॉइश्चराइज़र या एलोवेरा जेल ताकि मेकअप स्मूद दिखे।
बीबी क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र लगाएं
फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें। यह स्किन टोन को एकसार करते हुए नैचुरल ग्लो देती है और समय भी बचाती है।
आई मेकअप से चेहरे में लाएं चमक
अगर समय कम है तो सिर्फ काजल, मस्कारा और हल्की शिमरी आईशैडो लगाएं। यह आपकी आंखों को उभार देगा और फेस्टिव लुक को निखारेगा।
Happy Bhai Dooj 2025 Wishes in hindi: भाई दूज पर भेजें प्यार भरे संदेश, बढ़ाएं रिश्तों में अपनापन और मिठास
लिप टिंट और ब्लश से बढ़ाएं रंगत
लाल या रोज़ पिंक लिप टिंट को होंठों और गालों पर एकसाथ लगाएं। यह ट्रेंडी, ग्लोइंग और समय बचाने वाला मेकअप ट्रिक है।
बिंदी और झुमके लगाना न भूलें
भाई दूज का पारंपरिक टच पूरा तभी होता है जब माथे पर बिंदी और कानों में झुमके हों। यह छोटा सा स्टेप आपके पूरे लुक को फेस्टिव और फोटो-रेडी बना देगा। त्योहारों के दिन मैट मेकअप से बचें। इसके बजाय क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स और हाईलाइटर इस्तेमाल करें, ताकि कैमरे पर स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिखे।