Chhath Puja 2025: भोजपुरी अभिनेत्रियों के पारंपरिक लुक से लें इंस्पिरेशन, इस बार छठ पर दिखें सबसे अलग
Chhath Puja 2025 Traditional Looks: यदि आप छठ पूजा में अपना सादगी भरा और खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो भोजपुरी की कुछ अभिनेत्री से टिप्स लें।


चमकीली बनारसी साड़ी, सिंदूर भरी मांग, गजरा और गोल बिंदी, इन चीजों की मदद से आप भी एकदम ट्रेडिशनल व्रती लुक पा सकती हैं। तो अगर पारंपरिक लुक कैरी करना चाहती हैं तो काजल के इस लुक पर नजर डालें और अपना अंदाज पूरी तरह से बदल लें। ये लुक विवाहित महिलाओं के लिए परफेक्ट है।

अगर आपका भी मानना है कि सादगी में खूबसूरती होती है तो अक्षरा सिंह के इस लुक से टिप्स लें। इस लुक में आपको लैवेंडर रंग का एक सूट कैरी करना है। इसके साथ अपने बालों को खुला रखकर अपना लुक बदल दें। इस लुक के साथ बालों को चाहें तो कर्ल करके खुला छोड़ दें।

आम्रपाली दुबे
पिस्ता ग्रीन रंग की साड़ी के साथ मैचिंग चूड़ियां और ट्रेडिशनल हेयर बन आपको छठ पूजा में एकदम रॉयल फील देगा। इसके साथ गले में मैचिंग चोकर पहनें, क्योंकि सही ज्वेलरी का चयन ही आपका लुक प्यारा बनाने में मदद करेगा। आप चाहें तो इसके साथ कॉन्ट्रास्ट एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं।

रानी चटर्जी
सिंपल लुक पसंद करने वाली महिलाओं और लड़कियों के लिए हरे रंग का सूट अच्छा विकल्प है। ध्यान रखें कि आपका लुक सिंपल है तो मेकअप को थोड़ा ग्लॉसी रखें। इसके अलावा मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट में ज्वेलरी कैरी करें, ताकि आपका लुक एकदम चमक जाए।