चुलबुली और हंसमुख सारा अली खान जितनी नटखट हैं उतनी ही सेंसेशनल भी हैं। 'ब्यूटी विथ ब्रेन' सारा अली खान का फैशन भी उतना ही उम्दा है। अटायर कोई भी हो सारा पूरी नजाकत के साथ हर स्टाइल कैरी करती हैं। ये बात सारा हर जगह साबित भी कर देती हैं। आईफा अवॉर्ड्स 2019 में कई सितारों के बीच सारा बाकी अभिनेत्रियों से हटकर बिल्कुल अलग अंदाज में 'परी' बनकर पहुंचीं।
आईफा अवॉर्ड्स में सारा अली खान ने स्टाइलिश अंदाज में ली एंट्री, 'प्रिंसेस लुक' में आईं नजर
लाइफस्टाइल डेस्क
Published by: पंखुड़ी सिंह
Updated Thu, 19 Sep 2019 05:18 PM IST
विज्ञापन