सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Walking from Varanasi to Jammu: Russian youth bag snatched in Ambala, miscreants stopped on highway

वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा: अंबाला में रूस के युवक का बैग झपटा, बदमाशों ने हाईवे की सर्विस लेन पर रोका

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 24 Oct 2025 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार

पीड़ित विक्टर ने बताया कि 28 सितंबर को रूस से रवाना होने के बाद 29 को वह भारत पहुंच गए थे। देवी दुर्गा की भक्ति में वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा पर था। 23 अक्तूबर को वह सुबह सर्विस रोड पर मोहड़ा गांव से थोड़ा आगे पहुंचा तो तभी बाइक सवार तीन व्यक्ति उसके पास आकर रूके।

Walking from Varanasi to Jammu: Russian youth bag snatched in Ambala, miscreants stopped on highway
पीड़ित - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस से आकर भारत में देवी दुर्गा की भक्ति में वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा कर रहे विक्टर से तीन बदमाश बैग झपटकर भाग गए। बदमाशों ने रूस के ओब्लास्ट स्थित ओकुलोवो गांव निवासी विक्टर को अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित मोहड़ा गांव के पास सर्विस लेन पर रोक लिया था। रात 8 बजकर 40 मिनट पर बाइक सवा तीन नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ाव थाना पुलिस ने रूस निवासी विक्टर की तहरीर पर अज्ञात पर बीएनएस में झपटमारी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

Trending Videos


खंगाले जा रहे इलाके के सीसीटीवी 
पीड़ित विक्टर ने बताया कि 28 सितंबर को रूस से रवाना होने के बाद 29 को वह भारत पहुंच गए थे। देवी दुर्गा की भक्ति में वाराणसी से जम्मू तक पैदल यात्रा पर था। 23 अक्तूबर को वह सुबह सर्विस रोड पर मोहड़ा गांव से थोड़ा आगे पहुंचा तो तभी बाइक सवार तीन व्यक्ति उसके पास आकर रूके। तीनों नकाबपोश युवक बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। एक आरोपी ने हाथ में स्टील का कंगन पहना हुआ था। पीड़ित ने बताया कि बैग में सैमसंग का मोबाइल फोन, महत्वपूर्ण  व्यक्तिगत दस्तावेज, आपातकालीन पासपोर्ट, मूल पासपोर्ट की वीजा लेमिनेटेड कॉपी सहित तीन सौ रुपये की भारतीय मुद्रा ले गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अधिकारी के अनुसार
आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। -धर्मबीर, थाना प्रभारी पड़ाव अंबाला कैंट।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed