{"_id":"6963ee1d4059c9225e0a29a3","slug":"dirty-water-seeping-into-the-ground-from-the-dumping-zone-near-the-waterworks-ambala-news-c-36-1-amb1001-156217-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: जलघरों के पास बने डंपिंग जोन से जमीन में रिस रहा गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: जलघरों के पास बने डंपिंग जोन से जमीन में रिस रहा गंदा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
अंबाला छावनी के लालकुर्ती में सब्जी मंडी के पीछे स्थित जलघर। संवाद
विज्ञापन
अंबाला। जलघरों के पास बने डंपिंग जोन से जमीन में पानी रिस रहा है। खुले में जलघर बीमारी को दावत दे रहे हैं, वहीं पानी में क्लोरीन मिलाने के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है, रही-सही कसर सुरक्षा दीवार न होने के कारण पूरी हो रही है। यह हालात ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों के जलघरों में देखे जा सकते हैं, जबकि विभाग का दावा है कि छावनी निवासियों को ट्यूबवेल से जो पानी सप्लाई किया जा रहा है, वह पूर्ण रूप से सुरक्षित व पीने लायक है।
खानापूर्ति से जान को आफत
लालकुर्ती बाजार में जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो ट्यूबवेल लगाए गए थे, लेकिन दोनों ट्यूबवेल खारे पानी की वजह से फेल हो गए, इससे कुछ दूरी पर नया ट्यूबवेल स्थापित किया गया जोकि 350 फुट तक गहरा किया गया। इस ट्यूबवेल से लगभग आठ हजार घरों में पानी की सप्लाई दी जा रही है, लेकिन यहां पानी में क्लोरीन डालने की कोई व्यवस्था नहीं है। जब शिकायत मिलती है तो विभाग क्लोरीन डालने का काम करता है, इसके अलावा सुरक्षा के लिए यहां कोई प्रबंध नहीं है। ट्यूबवेल के लिए बनाया गया कुआं भी खाली पड़ा है और इस कारण इसमें कभी-कभार जानवर और गंदगी आदि भी गिर जाती है।
12 क्रॉस रोड पर हालात खराब
छावनी के कूड़े को 12 क्रॉस रोड पर जिस जगह एकत्रित किया जा रहा है और यहीं गीला व सूखे कूड़े का निस्तारण भी किया जाता है, इसके बिल्कुल साथ एक जलघर बना हुआ है जोकि लगभग 12 हजार की आबादी को पानी सप्लाई करता है, लेकिन इस जलघर में डंपिंग जोन का पानी रिस रहा है जोकि आने वाले समय में स्थानीय निवासियों के लिए घातक बीमारियों का कारण बन सकता है, हालांकि विभाग इस पर भी अपना अलग ही दावा पेश करता है कि इस जलघर के तरफ सुरक्षा दीवार है और पानी को फिल्टर करने के लिए मशीनें भी लगी हुई हैं।
रंगिया मंडी में हालात बद्दतर
रंगिया मंडी में इस प्रकार डंपिंग जोन के पास जलघर बना हुआ है, इसके नजदीक ही मृत जानवर, बेसहारा गोवंश और आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है, इसके नजदीक खाली जगह पर श्रमिक आदि शौच के लिए भी जाते हैं, नजदीक ही एक गंदे पानी का तालाब भी है। इन सभी अव्यवस्थाओं के बीच जलघर से स्वच्छ पानी के दावों की पोल खुल रही है। यहां कर्मचारी भी कभी-कभार ही नजर आते हैं और अधिकांश समय यहां खुले में ही बोर से पानी टपकता रहता है।
नहरी पानी की सुविधा को तरस रहे हैं, अभी भी घरों में ट्यूबवेल से पानी आ रहा है। इसकी शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है।
- अनोज कुमार, रंगिया मंडी।
दो ट्यूबवेल बंद पड़े हैं और जो नया बनाया गया है वह खुले में है। इस कारण गंदगी व बेसहारा गोवंश यहां कई बार गिर चुके हैं। साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
- नकुल कुमार, लालकुर्ती।
डंपिंग जोन के कारण पहले ही परेशानी है, इसका गंदा पानी जमीन में रिसता है तो वह ट्यूबवेल के पानी के साथ भी मिश्रित हो जाता है और इस कारण पेट दर्द, बुखार हो जाता है।
- चंदन कुमार, 12 क्रॉस रोड।
छावनी में जितने भी जलघर हैं, वहां कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लालकुर्ती जलघर के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है, वहीं रंगिया मंडी और 12 क्रॉस रोड पर नगर परिषद ने जो डंपिंग जोन बनाए हैं, उन्हें हटाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
- हरभजन सिंह, कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग, अंबाला।
Trending Videos
खानापूर्ति से जान को आफत
लालकुर्ती बाजार में जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो ट्यूबवेल लगाए गए थे, लेकिन दोनों ट्यूबवेल खारे पानी की वजह से फेल हो गए, इससे कुछ दूरी पर नया ट्यूबवेल स्थापित किया गया जोकि 350 फुट तक गहरा किया गया। इस ट्यूबवेल से लगभग आठ हजार घरों में पानी की सप्लाई दी जा रही है, लेकिन यहां पानी में क्लोरीन डालने की कोई व्यवस्था नहीं है। जब शिकायत मिलती है तो विभाग क्लोरीन डालने का काम करता है, इसके अलावा सुरक्षा के लिए यहां कोई प्रबंध नहीं है। ट्यूबवेल के लिए बनाया गया कुआं भी खाली पड़ा है और इस कारण इसमें कभी-कभार जानवर और गंदगी आदि भी गिर जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 क्रॉस रोड पर हालात खराब
छावनी के कूड़े को 12 क्रॉस रोड पर जिस जगह एकत्रित किया जा रहा है और यहीं गीला व सूखे कूड़े का निस्तारण भी किया जाता है, इसके बिल्कुल साथ एक जलघर बना हुआ है जोकि लगभग 12 हजार की आबादी को पानी सप्लाई करता है, लेकिन इस जलघर में डंपिंग जोन का पानी रिस रहा है जोकि आने वाले समय में स्थानीय निवासियों के लिए घातक बीमारियों का कारण बन सकता है, हालांकि विभाग इस पर भी अपना अलग ही दावा पेश करता है कि इस जलघर के तरफ सुरक्षा दीवार है और पानी को फिल्टर करने के लिए मशीनें भी लगी हुई हैं।
रंगिया मंडी में हालात बद्दतर
रंगिया मंडी में इस प्रकार डंपिंग जोन के पास जलघर बना हुआ है, इसके नजदीक ही मृत जानवर, बेसहारा गोवंश और आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है, इसके नजदीक खाली जगह पर श्रमिक आदि शौच के लिए भी जाते हैं, नजदीक ही एक गंदे पानी का तालाब भी है। इन सभी अव्यवस्थाओं के बीच जलघर से स्वच्छ पानी के दावों की पोल खुल रही है। यहां कर्मचारी भी कभी-कभार ही नजर आते हैं और अधिकांश समय यहां खुले में ही बोर से पानी टपकता रहता है।
नहरी पानी की सुविधा को तरस रहे हैं, अभी भी घरों में ट्यूबवेल से पानी आ रहा है। इसकी शुद्धता की कोई गारंटी नहीं है।
- अनोज कुमार, रंगिया मंडी।
दो ट्यूबवेल बंद पड़े हैं और जो नया बनाया गया है वह खुले में है। इस कारण गंदगी व बेसहारा गोवंश यहां कई बार गिर चुके हैं। साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।
- नकुल कुमार, लालकुर्ती।
डंपिंग जोन के कारण पहले ही परेशानी है, इसका गंदा पानी जमीन में रिसता है तो वह ट्यूबवेल के पानी के साथ भी मिश्रित हो जाता है और इस कारण पेट दर्द, बुखार हो जाता है।
- चंदन कुमार, 12 क्रॉस रोड।
छावनी में जितने भी जलघर हैं, वहां कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लालकुर्ती जलघर के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा हुआ है, वहीं रंगिया मंडी और 12 क्रॉस रोड पर नगर परिषद ने जो डंपिंग जोन बनाए हैं, उन्हें हटाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
- हरभजन सिंह, कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग, अंबाला।

अंबाला छावनी के लालकुर्ती में सब्जी मंडी के पीछे स्थित जलघर। संवाद

अंबाला छावनी के लालकुर्ती में सब्जी मंडी के पीछे स्थित जलघर। संवाद

अंबाला छावनी के लालकुर्ती में सब्जी मंडी के पीछे स्थित जलघर। संवाद

अंबाला छावनी के लालकुर्ती में सब्जी मंडी के पीछे स्थित जलघर। संवाद

अंबाला छावनी के लालकुर्ती में सब्जी मंडी के पीछे स्थित जलघर। संवाद

अंबाला छावनी के लालकुर्ती में सब्जी मंडी के पीछे स्थित जलघर। संवाद

अंबाला छावनी के लालकुर्ती में सब्जी मंडी के पीछे स्थित जलघर। संवाद