{"_id":"69766fee48556e284700fb99","slug":"ehc-and-spo-who-went-to-resolve-the-dispute-were-attacked-ambala-news-c-36-1-sknl1017-157105-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: झगड़ा छुड़ाने गए ईएचसी और एसपीओ पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: झगड़ा छुड़ाने गए ईएचसी और एसपीओ पर हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
- ईआरवी का शीशा तोड़ा, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। चंडीगढ़-अंबाला रोड स्थित खन्ना फार्म के पास शनिवार रात उत्पात मचा रहे युवकों को रोकना पुलिस टीम पर भारी पड़ गया। युवकों ने आपसी झगड़ा छोड़कर न केवल ईएचसी व एसपीओ के साथ बदसलूकी की बल्कि पुलिस की डायल 112 ईआरवी का पिछला शीशा लात मारकर तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान करधान निवासी आदित्य, पंजोखरा निवासी बलजिंद्र व पुनीत के रूप में हुई। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने ईएचसी संदीप कुमार की तहरीर पर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।
तीन युवकों को झगड़े में लगी थी चोटें
ईआरवी 109 पर तैनात प्रभारी ईएचसी संदीप कुमार ने बताया कि वह चालक एसपीओ सुनील कुमार के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 11:43 बजे सूचना मिली थी कि खन्ना फार्म के पास कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहे हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां तीन युवक झगड़ रहे थे। युवकों को अलग-अलग कर शांत कराने की कोशिश की तो वे पुलिस टीम से ही उलझ गए। पुलिस ने जब उन्हें पकड़कर गाड़ी में बिठाया तो उनमें से एक युवक बलजिन्द्र सिंह ने ईआरवी के पिछले शीशे पर जोर से लात मारकर उसे तोड़ दिया। युवकों के आपसी झगड़े में लगी चोटों के कारण वह उन्हें पहले हीलिंग टच अस्पताल के बाद सिटी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। बाद में तीनों ने मिलकर उसके व संदीप कुमार के साथ बदसलूकी व झगड़ा शुरू कर दिया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। चंडीगढ़-अंबाला रोड स्थित खन्ना फार्म के पास शनिवार रात उत्पात मचा रहे युवकों को रोकना पुलिस टीम पर भारी पड़ गया। युवकों ने आपसी झगड़ा छोड़कर न केवल ईएचसी व एसपीओ के साथ बदसलूकी की बल्कि पुलिस की डायल 112 ईआरवी का पिछला शीशा लात मारकर तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान करधान निवासी आदित्य, पंजोखरा निवासी बलजिंद्र व पुनीत के रूप में हुई। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने ईएचसी संदीप कुमार की तहरीर पर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।
तीन युवकों को झगड़े में लगी थी चोटें
ईआरवी 109 पर तैनात प्रभारी ईएचसी संदीप कुमार ने बताया कि वह चालक एसपीओ सुनील कुमार के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 11:43 बजे सूचना मिली थी कि खन्ना फार्म के पास कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहे हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां तीन युवक झगड़ रहे थे। युवकों को अलग-अलग कर शांत कराने की कोशिश की तो वे पुलिस टीम से ही उलझ गए। पुलिस ने जब उन्हें पकड़कर गाड़ी में बिठाया तो उनमें से एक युवक बलजिन्द्र सिंह ने ईआरवी के पिछले शीशे पर जोर से लात मारकर उसे तोड़ दिया। युवकों के आपसी झगड़े में लगी चोटों के कारण वह उन्हें पहले हीलिंग टच अस्पताल के बाद सिटी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। बाद में तीनों ने मिलकर उसके व संदीप कुमार के साथ बदसलूकी व झगड़ा शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन