{"_id":"6976700a1474f81b310b4a95","slug":"elderly-man-hit-by-car-seriously-injured-ambala-news-c-36-1-sknl1017-157108-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, गंभीर घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
- मुलाना के अलीपुर गांव स्थित बुटर ब्रिक्स कंपनी के पास हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
मुलाना। अलीपुर गांव स्थित बुटर ब्रिक्स कंपनी ईंट भट्ठे के पास शनिवार रात तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के समय भट्ठे पर मजदूर वसंत पंचमी का त्योहार मना रहे थे। टक्कर लगने के बाद शोर सुनकर अन्य लोग भी जमा हो गए। हादसे में सिर पर चोटें लगने पर गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग बबलू को प्राथमिक उपचार के लिए एमएमयू मुलाना अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मुलाना थाना पुलिस ने घायल बबूल के दामाद बिहार के नालंदा निवासी कारु कुमार की तहरीर पर अज्ञात कार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान में कारू कुमार ने बताया कि वह 6 महीने से अलीपुर स्थित बुटर ब्रिक्स कंपनी में ईंट पाथने का काम करता है व वहीं बनी झुग्गियों में परिवार सहित रहता है। ससुर भी उनके साथ ही रहते हैं। शनिवार रात करीब 10:30 बजे भट्ठे पर वसंत पंचमी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान वह और उसके ससुर बबलू बाथरूम जाने के लिए भट्ठे के गेट से बाहर निकले थे कि कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के समय ससुर महज पांच कदम की दूरी पर आगे चल रहे थे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मुलाना। अलीपुर गांव स्थित बुटर ब्रिक्स कंपनी ईंट भट्ठे के पास शनिवार रात तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के समय भट्ठे पर मजदूर वसंत पंचमी का त्योहार मना रहे थे। टक्कर लगने के बाद शोर सुनकर अन्य लोग भी जमा हो गए। हादसे में सिर पर चोटें लगने पर गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग बबलू को प्राथमिक उपचार के लिए एमएमयू मुलाना अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मुलाना थाना पुलिस ने घायल बबूल के दामाद बिहार के नालंदा निवासी कारु कुमार की तहरीर पर अज्ञात कार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान में कारू कुमार ने बताया कि वह 6 महीने से अलीपुर स्थित बुटर ब्रिक्स कंपनी में ईंट पाथने का काम करता है व वहीं बनी झुग्गियों में परिवार सहित रहता है। ससुर भी उनके साथ ही रहते हैं। शनिवार रात करीब 10:30 बजे भट्ठे पर वसंत पंचमी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान वह और उसके ससुर बबलू बाथरूम जाने के लिए भट्ठे के गेट से बाहर निकले थे कि कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के समय ससुर महज पांच कदम की दूरी पर आगे चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन