{"_id":"69767039301958f4f106676a","slug":"electricity-and-water-crisis-continues-at-many-places-on-the-third-day-as-well-ambala-news-c-36-1-amb1003-157109-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: तीसरे दिन भी कई जगहों पर बिजली और पानी का संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: तीसरे दिन भी कई जगहों पर बिजली और पानी का संकट
विज्ञापन
विज्ञापन
आंधी का असर : निगम ने फीडर चलाए, लेकिन फॉल्ट होने से बार-बार लग रहे कट
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। शुक्रवार को आई आंधी और बारिश से हुए नुकसान का असर तीसरे दिन भी दिखा। आंधी से टूटे बिजली के खंभों और तारों के कारण सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई जिससे रविवार दोपहर तक भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बार-बार कट लगते रहे। कई क्षेत्रों में ऐसी भी स्थिति रही, जहां आधे हिस्से में बिजली आई तो आधे में गुल रही। बिजली न आने से पीने के पानी की समस्या भी खड़ी हो गई। वहीं, बिजली निगम के पास व्यक्तिगत शिकायतें भी बढ़ी रहीं। बिजली निगम की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय रही। आंधी के कारण निगम के 200 से ज्यादा खंभे टूट गए हैं और 90 से ज्यादा ट्रांसफार्मर गिरे हैं।
फॉल्ट होने से बार-बार लगते रहे बिजली कट
रवालों गांव में भी शनिवार शाम को बिजली आ गई थी, लेकिन फाल्ट होने से बार-बार कट लगते रहे। इसके बाद गांव के आधे हिस्से में बिजली आ गई तो आधे में रविवार दोपहर तक भी नहीं आ पाई। कई जगहों पर फाल्ट होने से बार-बार बिजली कट लगते रहे। जलबेड़ा गांव के पास खेतों में पेड़ गिरने से बिजली तार टूट गई। जिस वजह से कई जगह पर बिजली बाधित रही और लोगों को पीने का पानी भी दूसरी जगहों से लेकर आना पड़ा।
निगम की टीम फील्ड में सक्रिय
बिजली निगम की टीम फील्ड में तीन दिन से सक्रिय हैं, मगर नुकसान ज्यादा होने से बिजली ठीक करने में समय लग रहा है। शहर के जलबेड़ा, मटहेड़ी जट्टां गांव, पुलिस लाइन, बराड़ा, मुलाना में बिजली टीम खंभे लगाने के कार्य में जुटी थी। वहीं, बिजली निगम के पास रविवार को भी एक हजार से ज्यादा व्यक्तिगत शिकायतें आई। इन शिकायतों को ठीक करने के लिए कर्मचारी जुटे रहे। ग्रामीण क्षेत्र में पेड़ ज्यादा गिरे, इस वजह से बिजली के खंभों और तारों को नुकसान हुआ। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता वीके गोयल ने बताया कि अंबाला सर्कल में बिजली को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार टीम फील्ड में सक्रिय है। रविवार तक सभी जगह बिजली चला दी गई। टूटे पोल व तारों को भी ठीक किया जा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। शुक्रवार को आई आंधी और बारिश से हुए नुकसान का असर तीसरे दिन भी दिखा। आंधी से टूटे बिजली के खंभों और तारों के कारण सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई जिससे रविवार दोपहर तक भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बार-बार कट लगते रहे। कई क्षेत्रों में ऐसी भी स्थिति रही, जहां आधे हिस्से में बिजली आई तो आधे में गुल रही। बिजली न आने से पीने के पानी की समस्या भी खड़ी हो गई। वहीं, बिजली निगम के पास व्यक्तिगत शिकायतें भी बढ़ी रहीं। बिजली निगम की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय रही। आंधी के कारण निगम के 200 से ज्यादा खंभे टूट गए हैं और 90 से ज्यादा ट्रांसफार्मर गिरे हैं।
फॉल्ट होने से बार-बार लगते रहे बिजली कट
रवालों गांव में भी शनिवार शाम को बिजली आ गई थी, लेकिन फाल्ट होने से बार-बार कट लगते रहे। इसके बाद गांव के आधे हिस्से में बिजली आ गई तो आधे में रविवार दोपहर तक भी नहीं आ पाई। कई जगहों पर फाल्ट होने से बार-बार बिजली कट लगते रहे। जलबेड़ा गांव के पास खेतों में पेड़ गिरने से बिजली तार टूट गई। जिस वजह से कई जगह पर बिजली बाधित रही और लोगों को पीने का पानी भी दूसरी जगहों से लेकर आना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगम की टीम फील्ड में सक्रिय
बिजली निगम की टीम फील्ड में तीन दिन से सक्रिय हैं, मगर नुकसान ज्यादा होने से बिजली ठीक करने में समय लग रहा है। शहर के जलबेड़ा, मटहेड़ी जट्टां गांव, पुलिस लाइन, बराड़ा, मुलाना में बिजली टीम खंभे लगाने के कार्य में जुटी थी। वहीं, बिजली निगम के पास रविवार को भी एक हजार से ज्यादा व्यक्तिगत शिकायतें आई। इन शिकायतों को ठीक करने के लिए कर्मचारी जुटे रहे। ग्रामीण क्षेत्र में पेड़ ज्यादा गिरे, इस वजह से बिजली के खंभों और तारों को नुकसान हुआ। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता वीके गोयल ने बताया कि अंबाला सर्कल में बिजली को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार टीम फील्ड में सक्रिय है। रविवार तक सभी जगह बिजली चला दी गई। टूटे पोल व तारों को भी ठीक किया जा रहा है।