{"_id":"69766fc18ebd831d5a0c5295","slug":"mahesh-nagar-faces-water-crisis-for-three-days-thirsty-for-every-drop-ambala-news-c-36-1-amb1001-157085-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: महेश नगर में तीन दिन से जल संकट, बूंद-बूंद के लिए तरसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: महेश नगर में तीन दिन से जल संकट, बूंद-बूंद के लिए तरसे
विज्ञापन
विज्ञापन
- लोगों ने सीएम विंडो पर दी शिकायत, समस्या के समाधान की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। छावनी के महेश नगर क्षेत्र में पानी की समस्या बढ़ गई है। तीन दिनों से नलों में पानी न आने के कारण स्थानीय निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कड़कड़ाती ठंड में लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है, लेकिन विभाग की ओर से समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
महेश नगर निवासी क्षितिज दत्ता ने बताया कि उनके क्षेत्र (मकान नंबर बी-33) में 23 जनवरी से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। उन्होंने इस संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शिकायत पोर्टल सहित सीएम विंडो पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन अब तक राहत नहीं मिली है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं।
पुरानी पाइपलाइन और लीकेज बनी मुसीबत
क्षेत्र में पानी की किल्लत का मुख्य कारण पुरानी और जर्जर हो चुकी पाइपलाइन है। कई स्थानों पर सीवर और पानी की पाइपलाइनें साथ-साथ होने के कारण लीकेज की समस्या बनी हुई है, जिससे नलों में दूषित पानी आने का खतरा बना रहता है। विभाग के वाटर सिक्योर मिशन 2026 के दावों के बीच महेश नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में पानी न आना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि जल्द पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की गई, तो वे विभाग के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में भी पानी न मिलना विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है।
विभाग के पास शिकायत पहुंची है। संबंधित कनिष्ठ अभियंता जगदीप सिंह विर्क को मौके का मुआयना कर जल्द आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
- हरभजन सिंह, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। छावनी के महेश नगर क्षेत्र में पानी की समस्या बढ़ गई है। तीन दिनों से नलों में पानी न आने के कारण स्थानीय निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कड़कड़ाती ठंड में लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है, लेकिन विभाग की ओर से समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
महेश नगर निवासी क्षितिज दत्ता ने बताया कि उनके क्षेत्र (मकान नंबर बी-33) में 23 जनवरी से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। उन्होंने इस संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शिकायत पोर्टल सहित सीएम विंडो पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन अब तक राहत नहीं मिली है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विभाग के अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरानी पाइपलाइन और लीकेज बनी मुसीबत
क्षेत्र में पानी की किल्लत का मुख्य कारण पुरानी और जर्जर हो चुकी पाइपलाइन है। कई स्थानों पर सीवर और पानी की पाइपलाइनें साथ-साथ होने के कारण लीकेज की समस्या बनी हुई है, जिससे नलों में दूषित पानी आने का खतरा बना रहता है। विभाग के वाटर सिक्योर मिशन 2026 के दावों के बीच महेश नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में पानी न आना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि जल्द पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की गई, तो वे विभाग के कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में भी पानी न मिलना विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है।
विभाग के पास शिकायत पहुंची है। संबंधित कनिष्ठ अभियंता जगदीप सिंह विर्क को मौके का मुआयना कर जल्द आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
- हरभजन सिंह, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग