{"_id":"6963ed044f8efa8228031e8a","slug":"on-the-18th-the-joint-front-will-organize-a-justice-march-at-the-residence-of-the-transport-minister-ambala-news-c-36-1-sknl1003-156221-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: 18 को परिवहन मंत्री के आवास पर न्याय मार्च निकालेगा साझा मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: 18 को परिवहन मंत्री के आवास पर न्याय मार्च निकालेगा साझा मोर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जायज मांगों की अनदेखी से नाराज रोडवेज कर्मचारी 18 जनवरी को अंबाला छावनी में प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी छावनी बस स्टैंड पर एकत्रित होकर प्रदेश के परिवहन मंत्री के आवास तक न्याय मार्च निकालेंगे। सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं जयबीर घनघस, नरेंदर दिनोद और वीरेंदर सिंगरौहा समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस न्याय मार्च को सफल बनाने के लिए प्रदेश के डिपो में दो विशेष टीमें बनाकर गेट मीटिंग की जा रही है, अब तक 21 डिपो में बैठकों का दौर पूरा हो चुका है। रणनीति के तहत सोमवार को चंडीगढ़, 15 जनवरी को कुरुक्षेत्र और 16 जनवरी को अंबाला डिपो में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को लामबंद किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार परिवहन सेवा का निजीकरण कर इसे पूंजीपतियों के हवाले करने की तैयारी में है।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
कोरोना काल और जोखिम भरी ड्यूटी के लिए जोखिम भत्ता दिया जाए। चालक, परिचालक, लिपिक और स्टोर कीपर का पे-ग्रेड बढ़ाया जाए। 2016 बैच के चालकों को पक्का किया जाए और 2008 के परिचालकों को पदोन्नति मिले। वर्दी, शिक्षा और जूता भत्ता महंगाई के अनुसार बढ़ाया जाए। कच्चे कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें पक्का किया जाए। ड्यूटी का समय 8 घंटे तय हो, अतिरिक्त समय पर ओवरटाइम मिले।
Trending Videos
अंबाला। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जायज मांगों की अनदेखी से नाराज रोडवेज कर्मचारी 18 जनवरी को अंबाला छावनी में प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारी छावनी बस स्टैंड पर एकत्रित होकर प्रदेश के परिवहन मंत्री के आवास तक न्याय मार्च निकालेंगे। सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं जयबीर घनघस, नरेंदर दिनोद और वीरेंदर सिंगरौहा समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस न्याय मार्च को सफल बनाने के लिए प्रदेश के डिपो में दो विशेष टीमें बनाकर गेट मीटिंग की जा रही है, अब तक 21 डिपो में बैठकों का दौर पूरा हो चुका है। रणनीति के तहत सोमवार को चंडीगढ़, 15 जनवरी को कुरुक्षेत्र और 16 जनवरी को अंबाला डिपो में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को लामबंद किया जाएगा। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार परिवहन सेवा का निजीकरण कर इसे पूंजीपतियों के हवाले करने की तैयारी में है।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
कोरोना काल और जोखिम भरी ड्यूटी के लिए जोखिम भत्ता दिया जाए। चालक, परिचालक, लिपिक और स्टोर कीपर का पे-ग्रेड बढ़ाया जाए। 2016 बैच के चालकों को पक्का किया जाए और 2008 के परिचालकों को पदोन्नति मिले। वर्दी, शिक्षा और जूता भत्ता महंगाई के अनुसार बढ़ाया जाए। कच्चे कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें पक्का किया जाए। ड्यूटी का समय 8 घंटे तय हो, अतिरिक्त समय पर ओवरटाइम मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन