{"_id":"69792a1c79aabddc100408d9","slug":"patriotic-slogans-echoed-on-republic-day-students-gave-presentation-ambala-news-c-36-1-amb1003-157155-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: गणतंत्र दिवस पर गूंजे देशभक्ति के नारे, विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: गणतंत्र दिवस पर गूंजे देशभक्ति के नारे, विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति
विज्ञापन
77वें गणतंत्र दिवस पर रंग बिरंगी लाइट से जगमग अंबाला छावनी का शहीदी स्मारक। फोटो: संदीप कुमार
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
- राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने फहराया तिरंगा झंडा, पुलिस लाइन मैदान में हुआ समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने झंडा फहराया व परेड की सलामी ली। राज्यसभा सांसद ने इससे पहले अंबाला शहर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यातिथि रेखा शर्मा ने राष्ट्र प्रेम के प्रतीक स्वरूप एक छोटे बच्चे के हाथों आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस दौरान देशभक्ति के नारे गूंजे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमांड एचपीएस जितेश जिंदल ने की। इस मौके पर विभिन्न राजकीय व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मास पीटी की भी प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका ज्योति रानी व डाॅ. सुखबीर सिंह ने निभाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली गईं। इनमें जिला शिक्षा विभाग की झांकी प्रथम, परिवहन विभाग की झांकी द्वितीय व कृषि विभाग की झांकी तृतीय रही।
जिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम
जिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम, जिला पुलिस महिला की टुकड़ी द्वितीय व राजकीय रेलवे पुलिस की टुकड़ी तृतीय रही। जूनियर कैटेगरी में एनसीसी गर्ल्स की टुकड़ी प्रथम, पुलिस डीएवी स्कूल के बैंड ने द्वितीय व स्काउट्स एवं गाइड की टुकडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि ने सभी को सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि को उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। राज्यसभा सांसद ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और समाजसेवा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने झंडा फहराया व परेड की सलामी ली। राज्यसभा सांसद ने इससे पहले अंबाला शहर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यातिथि रेखा शर्मा ने राष्ट्र प्रेम के प्रतीक स्वरूप एक छोटे बच्चे के हाथों आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस दौरान देशभक्ति के नारे गूंजे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमांड एचपीएस जितेश जिंदल ने की। इस मौके पर विभिन्न राजकीय व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मास पीटी की भी प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका ज्योति रानी व डाॅ. सुखबीर सिंह ने निभाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली गईं। इनमें जिला शिक्षा विभाग की झांकी प्रथम, परिवहन विभाग की झांकी द्वितीय व कृषि विभाग की झांकी तृतीय रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम
जिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम, जिला पुलिस महिला की टुकड़ी द्वितीय व राजकीय रेलवे पुलिस की टुकड़ी तृतीय रही। जूनियर कैटेगरी में एनसीसी गर्ल्स की टुकड़ी प्रथम, पुलिस डीएवी स्कूल के बैंड ने द्वितीय व स्काउट्स एवं गाइड की टुकडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि ने सभी को सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। जिला प्रशासन की ओर से मुख्यातिथि को उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। राज्यसभा सांसद ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और समाजसेवा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

77वें गणतंत्र दिवस पर रंग बिरंगी लाइट से जगमग अंबाला छावनी का शहीदी स्मारक। फोटो: संदीप कुमार- फोटो : Samvad

77वें गणतंत्र दिवस पर रंग बिरंगी लाइट से जगमग अंबाला छावनी का शहीदी स्मारक। फोटो: संदीप कुमार- फोटो : Samvad