{"_id":"69766f3caf05f9f72407ac0f","slug":"rahul-gandhi-has-no-knowledge-of-history-vijrahul-gandhi-has-no-knowledge-of-history-vij-ambala-news-c-36-1-amb1001-157095-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं : विज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं : विज
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस नेता के बयान पर अनिल विज का पलटवार
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने भाजपा की तुलना मुगलों और अंग्रेजों से की थी। विज ने कहा कि राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं है। मुगल और अंग्रेज विदेशी थे, इसलिए वे चले गए, लेकिन भाजपा इस देश की माटी, संस्कृति और लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई जाएगा तो वह कांग्रेस है, क्योंकि उसका जन्म ही एक अंग्रेज एओ ह्यूम ने चापलूसी के लिए किया था।
अमेरिका द्वारा वस्त्र निर्यात पर लगाए गए टैरिफ के मुद्दे पर विज ने प्रधानमंत्री मोदी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद हैं। प्रधानमंत्री ने दुनिया के देशों से ऐसे संबंध बनाए हैं कि यदि एक देश रुकावट पैदा करता है, तो व्यापार के लिए 100 और रास्ते खुल जाते हैं। भारत को अब किसी एक देश के फैसलों से फर्क नहीं पड़ता।
सुरजेवाला और खड़गे को भी घेरा
अवैध खनन के आरोपों पर विज ने रणदीप सुरजेवाला को सपनों की दुनिया से बाहर आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला को सपने में कांग्रेस राज के गड्ढे दिखाई देते हैं, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के कठपुतली राज्यपाल वाले बयान पर विज ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने ही धारा 356 का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को लहूलुहान किया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है और जनता उन्हें चुनाव दर चुनाव नकार रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने भाजपा की तुलना मुगलों और अंग्रेजों से की थी। विज ने कहा कि राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं है। मुगल और अंग्रेज विदेशी थे, इसलिए वे चले गए, लेकिन भाजपा इस देश की माटी, संस्कृति और लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई जाएगा तो वह कांग्रेस है, क्योंकि उसका जन्म ही एक अंग्रेज एओ ह्यूम ने चापलूसी के लिए किया था।
अमेरिका द्वारा वस्त्र निर्यात पर लगाए गए टैरिफ के मुद्दे पर विज ने प्रधानमंत्री मोदी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद हैं। प्रधानमंत्री ने दुनिया के देशों से ऐसे संबंध बनाए हैं कि यदि एक देश रुकावट पैदा करता है, तो व्यापार के लिए 100 और रास्ते खुल जाते हैं। भारत को अब किसी एक देश के फैसलों से फर्क नहीं पड़ता।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरजेवाला और खड़गे को भी घेरा
अवैध खनन के आरोपों पर विज ने रणदीप सुरजेवाला को सपनों की दुनिया से बाहर आने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला को सपने में कांग्रेस राज के गड्ढे दिखाई देते हैं, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के कठपुतली राज्यपाल वाले बयान पर विज ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने ही धारा 356 का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को लहूलुहान किया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है और जनता उन्हें चुनाव दर चुनाव नकार रही है।