{"_id":"6963ee8e94a7e6d4460697a4","slug":"sewage-has-been-leaking-in-amba-market-for-the-last-five-years-dirty-water-has-accumulated-in-front-of-showrooms-and-shops-ambala-news-c-36-1-amb1003-156227-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: अंबा मार्केट में पांच वर्ष से सीवरेज लीक हो रहा, शोरूम और दुकानों के आगे जमा गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: अंबा मार्केट में पांच वर्ष से सीवरेज लीक हो रहा, शोरूम और दुकानों के आगे जमा गंदा पानी
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
शहर के अंबा मार्केट में नाला ओवरफ्लो होने से भरा पड़ा। संवाद
विज्ञापन
अंबाला सिटी। बस स्टैंड से सटी अंबा मार्केट में नाला व सीवरेज लीक होने के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही। यह गंदा पानी यहां बने जूतों के शोरूम और दुकानों के बाहर जमा हो गया है। यह स्थिति अब की नहीं है, बल्कि पिछले पांच वर्ष से ऐसी समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर कई बार यहां के स्थानीय दुकानदारों की ओर से नगर निगम में अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, यही दुकानदारों की ओर से सीएम विंडो पर शिकायत भी की गई, इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
बस स्टैंड बनने के बाद आई दिक्कत, नाला भी बंद पड़ा
दुकानदार राजकुमार, हरजिंद्र सिंह, हरमीत सिंह, विक्की शर्मा ने बताया कि यहां करीब पांच वर्ष से सीवरेज पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है। मार्केट के पीछे ही नया बस स्टैंड बनाया गया है, पहले बस स्टैंड के पास से होते हुए गंदे पानी की निकासी होती थी, लेकिन बस स्टैंड का लेवल ऊंचा उठाया गया, इस वजह से नाले का पानी वापस मार्केट की तरफ ही मार कर रहा है। दूसरी तरफ अग्रसेन चौक के पास कार्यशाला की तरफ इस पानी की निकासी होती थी लेकिन पुल के नीचे नाला बंद होने से यहां निकासी नहीं हो रही है। दुकानदार सोमनाथ ने बताया कि इस समस्या को लेकर दो बार सीएम विंडों पर शिकायत की गई थी, इस शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
दुकानों के आगे बना तालाब, गंदगी फैली
दुकानों के आगे बिना बारिश के ही तालाब बन गया है। सीवरेज के गंदे पानी से जलभराव होने पर यहां बदबू भरा माहौल बना हुआ है। ग्राहकों को भी इन शोरूम व दुकानों में जाने के लिए दूर जगह से होकर आना पड़ता है और दुकानों के अंदर भी सीवरेज के गंदे पानी के कारण बदबू फैल रही है। इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर भी ज्यादा जोर नहीं दिया जा रहा है, जिससे दुकानदार यहां नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो रहे हैं।
Trending Videos
बस स्टैंड बनने के बाद आई दिक्कत, नाला भी बंद पड़ा
दुकानदार राजकुमार, हरजिंद्र सिंह, हरमीत सिंह, विक्की शर्मा ने बताया कि यहां करीब पांच वर्ष से सीवरेज पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है। मार्केट के पीछे ही नया बस स्टैंड बनाया गया है, पहले बस स्टैंड के पास से होते हुए गंदे पानी की निकासी होती थी, लेकिन बस स्टैंड का लेवल ऊंचा उठाया गया, इस वजह से नाले का पानी वापस मार्केट की तरफ ही मार कर रहा है। दूसरी तरफ अग्रसेन चौक के पास कार्यशाला की तरफ इस पानी की निकासी होती थी लेकिन पुल के नीचे नाला बंद होने से यहां निकासी नहीं हो रही है। दुकानदार सोमनाथ ने बताया कि इस समस्या को लेकर दो बार सीएम विंडों पर शिकायत की गई थी, इस शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानों के आगे बना तालाब, गंदगी फैली
दुकानों के आगे बिना बारिश के ही तालाब बन गया है। सीवरेज के गंदे पानी से जलभराव होने पर यहां बदबू भरा माहौल बना हुआ है। ग्राहकों को भी इन शोरूम व दुकानों में जाने के लिए दूर जगह से होकर आना पड़ता है और दुकानों के अंदर भी सीवरेज के गंदे पानी के कारण बदबू फैल रही है। इस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर भी ज्यादा जोर नहीं दिया जा रहा है, जिससे दुकानदार यहां नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हो रहे हैं।

शहर के अंबा मार्केट में नाला ओवरफ्लो होने से भरा पड़ा। संवाद

शहर के अंबा मार्केट में नाला ओवरफ्लो होने से भरा पड़ा। संवाद

शहर के अंबा मार्केट में नाला ओवरफ्लो होने से भरा पड़ा। संवाद