{"_id":"681d0ef742b847a96000130f","slug":"the-bridge-was-to-be-built-for-rs-11-crore-the-budget-reached-rs-15-crore-but-it-is-still-incomplete-ambala-news-c-36-1-ame1006-142336-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: 11 करोड़ रुपये में बनना था पुल, 15 करोड़ रुपये तक पहुंचा बजट फिर भी अधूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: 11 करोड़ रुपये में बनना था पुल, 15 करोड़ रुपये तक पहुंचा बजट फिर भी अधूरा
विज्ञापन


Trending Videos
अंबाला सिटी। अग्रसेन चौक पर पुल के निर्माण में लगातार देरी हो रही है। इस पुल का निर्माण 11 करोड़ रुपये की लागत से होना था। हालात यह है कि इसका बजट बढ़कर 15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है फिर भी सरकारी एजेंसियों पुल के निर्माण को पूरा नहीं करा सकी हैं। बीते वर्ष ही इस उम्मीद से यह बजट बढ़ाया गया था कि कार्य पूरा हो जाएगा, मगर सभी अरमान धरे रह गए। इस पुल को इस वर्ष फरवरी तक पूरा करना था। मई की शुरूआत होने के पर भी इस पुल का निर्माण पूरा नहीं हो सका है।
अग्रसेन चौक की ओर से पुल का निर्माण कार्य तो पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक इस तरफ भी मिट्टी डालने का काम अधूरा पड़ा है। वहीं मानव चौक की तरफ भी पिलर तो लगा दिए हैं। मगर उन पर पुल के हिस्से नहीं लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पुल के निर्माण के दौरान स्थानीय निवासी रास्ते की मांग को लेकर कई बार काम रुकवा देते हैं। इसलिए काम में देरी हो रही है।
पुराने पुल की हालत खस्ता
हिसार रोड पर बने पुराने पुल की हालत खस्ता है। इसके साथ ही इस पुल पर यातायात का भी अधिक आवागमन रहता है। जिसको देखते हुए वर्ष 2019 में नए पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। लेकिन पहले कोरोना और फिर बजट न मिलने के कारण कई वर्ष तक काम रुका रहा। पुल बनने के बाद एक तरफ से आने या जाने के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
हमारी ओर से पुल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पुल के आस- पास रहने वालों लोगों के लिए फिलहाल सर्विस रोड बनाया जा रहा है। इसलिए काम धीमा हो गया है। कुछ ही दिनों में पुल निर्माण का सारा कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
-जतिन कुमार, जेई पीडब्ल्यूडी एनएचएआई विंग अंबाला सिटी।
विज्ञापन
Trending Videos
अग्रसेन चौक की ओर से पुल का निर्माण कार्य तो पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक इस तरफ भी मिट्टी डालने का काम अधूरा पड़ा है। वहीं मानव चौक की तरफ भी पिलर तो लगा दिए हैं। मगर उन पर पुल के हिस्से नहीं लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पुल के निर्माण के दौरान स्थानीय निवासी रास्ते की मांग को लेकर कई बार काम रुकवा देते हैं। इसलिए काम में देरी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुराने पुल की हालत खस्ता
हिसार रोड पर बने पुराने पुल की हालत खस्ता है। इसके साथ ही इस पुल पर यातायात का भी अधिक आवागमन रहता है। जिसको देखते हुए वर्ष 2019 में नए पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। लेकिन पहले कोरोना और फिर बजट न मिलने के कारण कई वर्ष तक काम रुका रहा। पुल बनने के बाद एक तरफ से आने या जाने के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
हमारी ओर से पुल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पुल के आस- पास रहने वालों लोगों के लिए फिलहाल सर्विस रोड बनाया जा रहा है। इसलिए काम धीमा हो गया है। कुछ ही दिनों में पुल निर्माण का सारा कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
-जतिन कुमार, जेई पीडब्ल्यूडी एनएचएआई विंग अंबाला सिटी।