{"_id":"68ef32d48bf5fef4050f0b9e","slug":"two-cousins-brutally-beaten-by-a-teacher-in-bhiwani-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"भिवानी में निजी स्कूल टीचर की बेरहमी: दो चचेरे भाईयों को डंडे से पीटा, थप्पड़ बरसाकर मुंह कर दिया लाल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
भिवानी में निजी स्कूल टीचर की बेरहमी: दो चचेरे भाईयों को डंडे से पीटा, थप्पड़ बरसाकर मुंह कर दिया लाल
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 15 Oct 2025 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार
भिवानी में दोनों विद्यार्थियों पर अनुशासन अध्यापक ने इतनी बेरहमी से डंडे बरसाए कि डंडे के टूटकर तीन टुकड़े हो गए। इसके बाद भी टीचर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और दोनों भाईयों पर थप्पड़ पर थप्पड़ बरसाए। जिससे उनका मुंह भी लाल कर डाला।

पीड़ित छात्र
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कस्बा बहल के एक निजी स्कूल में नौंवी और दसवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले दो चचेरे भाईयों की डंडों से बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। दोनों नाबालिग छात्रों को गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं इसकी सूचना बहल पुलिस को दी गई है। दोनों ही विद्यार्थियों के पूरे शरीर पर डंडे से पिटाई के निशान हैं। इस घटना के बाद दोनों बच्चे बुरी तरह से सहमें है वहीं परिजन भी आक्रोश से भर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई के लिए अड़े हैं। जबकि स्कूल प्रबंधन मामले की सुलह में जुटा है।

Trending Videos
जिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन 14 और 15 वर्षीय दो विद्यार्थियों के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे बहल कस्बा के एक निजी स्कूल में नौंवी और दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। दसवीं कक्षा के छात्र के पिता ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 11 बजकर 50 मिनट पर विद्यालय में तैनात अंग्रेजी व अनुशासन अध्यापक ने उसके बेटे पर जमकर डंडे बरसाए। इसके बाद उसी के नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले चचेरे भाई को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों विद्यार्थियों पर अनुशासन अध्यापक ने इतनी बेरहमी से डंडे बरसाए कि डंडे के टूटकर तीन टुकड़े हो गए। इसके बाद भी टीचर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और दोनों भाईयों पर थप्पड़ पर थप्पड़ बरसाए। जिससे उनका मुंह भी लाल कर डाला। बच्चे जब छुट्टी के बाद घर पहुंचे तो उसकी माता ने कपड़े निकालने के बाद शरीर पर डंडे के निशान देखे तो बच्चे से पूछा। इस पर बच्चों ने परिजनों को आपबीती बताई। दोनों बच्चों को उपचार के लिए सोमवार शाम को जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। बहल पुलिस थाना के जांच अधिकारी निरीक्षक संजय ने बताया कि बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई होगी।
बेरहमी से पिटाई के बाद बच्चों से लिखवाया माफीनामा
अनुशासन अध्यापक ने दोनों बच्चों की बेरहमी से पिटाई के बाद उनके हाथ से ही माफीनामा भी लिखवा डाला। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या व अन्य स्टाफ भी मौजूद था। बच्चों से यह भी लिखवाया गया कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। जबकि उन दोनों भाईयों पर सातवीं कक्षा के एक विद्यार्थी के साथ बदतमीजी किए जाने का आरोप लगा था। जिसके बाद ही टीचर का कहर दोनों मासूमों पर इस कदर टूटा कि मारते-मारते डंडा भी टूटकर तीन टुकड़ों में बदल गया। इसके बाद भी थप्पड़ पर थप्पड़ बरसाए गए।
अस्पताल में दर्द से कराह रहे हैं दोनों बच्चे, अभिभावक बोले: गलती मानने को तैयार नहीं स्कूल टीचर
जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल दोनों बच्चे टीचर की डंडे की मार की वजह से दर्द से कराह रहे हैं। दोनों बच्चे बेरहमी से की गई पिटाई को याद कर सहमे हैं। जबकि उनके परिजनों का आरोप है कि स्कूल का टीचर और प्राचार्य अपनी गलती भी नहीं मान रहे हैं। बच्चों की भूल की इतनी बड़ी सजा देने का उनको क्या अधिकार है। वहीं विद्यालय प्रबंधन के संज्ञान में जब ये मामला लाया गया तो वे बच्चों के परिजनों से सुलह के प्रयासों में जुट गए हैं।