{"_id":"683334c95b406c2a2c0be7a2","slug":"former-minister-ram-bilas-sharma-controversial-statement-on-rajput-2025-05-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ये क्या बोल गए BJP नेता: क्षत्रियों को लेकर दिया विवादित बयान, भगवान परशुराम के फरसे को बताया परमाणु बम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ये क्या बोल गए BJP नेता: क्षत्रियों को लेकर दिया विवादित बयान, भगवान परशुराम के फरसे को बताया परमाणु बम
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 25 May 2025 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार
अब बीजेपी के एक और मंत्री ने विवादित बयान दिया है। यह बयान क्षत्रियों को लेकर दिया गया है। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने क्षत्रियों को हरियाणा के भिवानी में आतंकवादियों की संज्ञा दे डाली। डिटेल में पढ़ें खबर...

रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बाद रविवार को भिवानी पहुंचे पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी क्षत्रियों पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने क्षत्रियों को आतंकवादियों की संज्ञा दे डाली। इसके साथ ही परशुराम के फर्से को परमाणु बम बताया।

Trending Videos
रामबिलास शर्मा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर पूछे सवाल पर चुप रहे पर राहुल गांधी पर कई कटाक्ष किए। पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा 30 मई को रोहतक में आयोजित भगवान परशुराम की जयंती का निमंत्रण देने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने भगवान परशुराम को आतंकवाद को खत्म करने वाला और फरसे को परमाणु बम कहकर राहुल गांधी पर कटाक्ष किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: पहलगाम हमला: BJP सांसद की विवादित टिप्पणी, 'महिलाओं को आतंकियों से लड़ना चाहिए था, हाथ जोड़ने से कौन छोड़ता?'
"भगवान परशुराम ने 21 बार आतंकवाद किया खत्म"
रामबिलास शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने 21 बार धरती से आतंकवाद खत्म किया। उनका फरसा परमाणु बम था। जबकि पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि भगवान परशुराम ने 21 बार क्षत्रियों का खात्मा किया था। ऐसे में इस बयान को क्षत्रिय विरोधी माना जा रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने अब ब्रह्मपुत्र नंदी किनारे भगवान परशुराम की 51 फिट ऊंची प्रतिमा बनवा कर रेल पहुंचा दी है।
वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर बार बार पूछे गए सवालों पर रामबिलास शर्मा चुपी साधे रहे। कभी वो जांगड़ा को अजीज तो कभी बड़ा भाई बताकर सवाल को टालते रहे। सांसद जांगड़ा के सवाल पर रामबिलास शर्मा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी व सेना की सराहना करने लगे। रामबिलास शर्मा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक के बाद एक कई कटाक्ष कर गए। उन्होंने कहा कि ये हर बार सेना पर सवाल उठाते हैं। विदेश जाकर भारत के दुश्मनों व गद्दारों के साथ मंच सांझा कर देश का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि बेचारी सोनिया गांधी राहुल को ट्यूशन लगवाती हैं पर वो बार-बार फेल हो जाते हैं।