{"_id":"68c6f7496dca82e4cb0b13fa","slug":"48569-challans-were-issued-under-motor-vehicles-act-in-eight-months-sp-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139678-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"आठ माह में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 48,569 चालान किए गए : एसपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आठ माह में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 48,569 चालान किए गए : एसपी
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन

एसपी सुमित कुमार।
विज्ञापन
भिवानी। जिले में एक जनवरी से 31 अगस्त तक मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कुल 48,569 चालान किए गए हैं। जिले के एसपी सुमित कुमार ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट न लगाने पर 21,711 चालान, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने पर 2,274 चालान किए गए। गाड़ियों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलाने वाले 136 वाहन चालकों, और बुलेट मोटर साइकिल का सायलेंसर बदलकर चलाने वालों के 131 चालान किए गए हैं।
यातायात पुलिस शहर के प्रमुख चौकों पर लगाए गए आधुनिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हेलमेट न लगाने, सीट बेल्ट न पहनने, मोबाइल फोन पर बात करने, ट्रिपल राइडिंग और ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान उनके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज रही है। इसके अलावा पुलिस ने पिछले आठ महीनों में लेन चेंज के 4,098 चालान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 2,491 चालान, और मोटर वाहन अधिनियम की अन्य उल्लंघन पर 11,885 पोस्टल चालान किए।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत ओवरस्पीड करने वाले वाहन चालकों के 3,663 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 367 चालान, ट्रिपल राइडिंग करने वालों के 1,663 चालान, और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के 239 चालान किए गए हैं।

Trending Videos
यातायात पुलिस शहर के प्रमुख चौकों पर लगाए गए आधुनिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हेलमेट न लगाने, सीट बेल्ट न पहनने, मोबाइल फोन पर बात करने, ट्रिपल राइडिंग और ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के ऑनलाइन चालान उनके रजिस्टर्ड नंबर पर भेज रही है। इसके अलावा पुलिस ने पिछले आठ महीनों में लेन चेंज के 4,098 चालान, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 2,491 चालान, और मोटर वाहन अधिनियम की अन्य उल्लंघन पर 11,885 पोस्टल चालान किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोटर वाहन अधिनियम के तहत ओवरस्पीड करने वाले वाहन चालकों के 3,663 चालान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 367 चालान, ट्रिपल राइडिंग करने वालों के 1,663 चालान, और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के 239 चालान किए गए हैं।