{"_id":"68cb0ce9b0987ed0b205c79a","slug":"it-takes-20-minutes-to-do-the-biometric-of-a-person-3-times-crowds-are-gathering-at-the-depot-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-139820-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: एक पात्र की 3 बार बायोमीट्रिक करने में लग रही 20 मिनट, डिपो पर जुट रही भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: एक पात्र की 3 बार बायोमीट्रिक करने में लग रही 20 मिनट, डिपो पर जुट रही भीड़
विज्ञापन

राशन डिपो पर प्रदर्शन करते पात्र परिवार।
विज्ञापन
भिवानी। टूजी पॉश मशीन से राशन वितरण में दिक्कतें बढ़ गई हैं। एक पात्र परिवार के सदस्य को सरसों तेल, चीनी और गेहूं लेने के लिए तीन-तीन बार अलग-अलग बायोमीट्रिक करानी पड़ रही है। इसकी वजह से एक कार्ड धारक को राशन लेने में करीब 20 मिनट लग जाते हैं। इसी कारण डिपो पर दिनभर भीड़ लगी रहती है। बुधवार को दिनोद रोड के शास्त्री नगर डिपो पर राशन लेने पहुंचीं महिलाओं ने देरी पर रोष जताया और प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने कहा कि राशन लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं डिपो धारक का कहना है कि वाई-फाई कनेक्शन लेने के बावजूद टूजी पॉश मशीन दुरुस्त तरीके से काम नहीं कर रही। एक ही व्यक्ति को तीन बार बायोमीट्रिक करानी पड़ रही है, जिससे समय बर्बाद हो रहा है।
शास्त्री नगर निवासी बिमला, शीला देवी, रूपा देवी, शर्मिला और कमला ने बताया कि उनके बीपीएल राशन कार्ड बने हुए हैं। डिपो पर सरसों तेल व चीनी अलग से और गेहूं अलग से दिया जा रहा है। हर बार बायोमीट्रिक कराना पड़ता है जिससे काफी वक्त लगता है। कई बार पूरा राशन भी एक साथ नहीं मिलता। महिलाओं ने आरोप लगाया कि डिपो पर 2-3 घंटे इंतजार करना पड़ता है और जब देरी होती है तो डिपो धारक जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर कह देता है कि दूसरे डिपो से राशन ले लो।
बुधवार को महिलाओं ने डिपो के बाहर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की कि टूजी पॉश मशीन की जगह अन्य विकल्प अपनाया जाए या फिर मशीन की स्पीड बढ़ाई जाए ताकि राशन वितरण में तेजी आ सके।
बीपीएल परिवारों का डाटा अपग्रेडेशन किया जा रहा है। पॉश मशीनों में नया वर्जन अपलोड हुआ है। इसी वजह से देरी हो रही है। जल्द ही मशीनों में अपडेट वर्जन पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा। फिलहाल टूजी पॉश मशीनों से ही राशन वितरण हो रहा है। जल्द ही फाइवजी वर्जन की पॉश मशीनों की खरीद के टेंडर कराए जाएंगे जिसके बाद वितरण तेज होगा। बीपीएल परिवारों के सदस्यों की केवाईसी भी कराई जा रही है। - मुकेश कुमार, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, पीआर सेंटर भिवानी।

महिलाओं ने कहा कि राशन लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहीं डिपो धारक का कहना है कि वाई-फाई कनेक्शन लेने के बावजूद टूजी पॉश मशीन दुरुस्त तरीके से काम नहीं कर रही। एक ही व्यक्ति को तीन बार बायोमीट्रिक करानी पड़ रही है, जिससे समय बर्बाद हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शास्त्री नगर निवासी बिमला, शीला देवी, रूपा देवी, शर्मिला और कमला ने बताया कि उनके बीपीएल राशन कार्ड बने हुए हैं। डिपो पर सरसों तेल व चीनी अलग से और गेहूं अलग से दिया जा रहा है। हर बार बायोमीट्रिक कराना पड़ता है जिससे काफी वक्त लगता है। कई बार पूरा राशन भी एक साथ नहीं मिलता। महिलाओं ने आरोप लगाया कि डिपो पर 2-3 घंटे इंतजार करना पड़ता है और जब देरी होती है तो डिपो धारक जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर कह देता है कि दूसरे डिपो से राशन ले लो।
बुधवार को महिलाओं ने डिपो के बाहर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की कि टूजी पॉश मशीन की जगह अन्य विकल्प अपनाया जाए या फिर मशीन की स्पीड बढ़ाई जाए ताकि राशन वितरण में तेजी आ सके।
बीपीएल परिवारों का डाटा अपग्रेडेशन किया जा रहा है। पॉश मशीनों में नया वर्जन अपलोड हुआ है। इसी वजह से देरी हो रही है। जल्द ही मशीनों में अपडेट वर्जन पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा। फिलहाल टूजी पॉश मशीनों से ही राशन वितरण हो रहा है। जल्द ही फाइवजी वर्जन की पॉश मशीनों की खरीद के टेंडर कराए जाएंगे जिसके बाद वितरण तेज होगा। बीपीएल परिवारों के सदस्यों की केवाईसी भी कराई जा रही है। - मुकेश कुमार, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, पीआर सेंटर भिवानी।